scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमचुनाव'तालिबान का समाधान बजरंग बली की गदा है', राजस्थान कांग्रेस पर CM योगी का हमला, बोले- जनता BJP चाहती है

‘तालिबान का समाधान बजरंग बली की गदा है’, राजस्थान कांग्रेस पर CM योगी का हमला, बोले- जनता BJP चाहती है

राजस्थान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि अराजकता, गुंडागर्दी और आतंकवाद समाज के लिए अभिशाप है. जब इनमें राजनीति शामिल हो जाती है तो इसका असर सभ्य समाज पर पड़ता है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इज़रायल-गाजा युद्ध और राजस्थान में कांग्रेस बनाम भाजपा की लड़ाई के बीच समानताएं बताईं.

राजस्थान के अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “क्या आप देख रहे हैं, गाजा में तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचला जा रहा है? यह लक्ष्य पर सटीक प्रहार करना और उसे कुचलने जैसा है.”

योगी ने आगे कहा कि तालिबान का समाधान बजरंग बली की गदा है.

राजस्थान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, “अराजकता, गुंडागर्दी और आतंकवाद समाज के लिए अभिशाप है. जब इनमें राजनीति शामिल हो जाती है तो इसका असर सभ्य समाज पर पड़ता है.”

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि ”सरदार पटेल ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया, लेकिन कांग्रेस नेता जवाहरलाल नेहरू ने यहां भी समस्याएं पैदा कीं, जिससे आतंकवाद फैल गया. इसके बाद जब बीजेपी की सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को समस्या मुक्त बनाया. वहां से आतंकवाद को खत्म करने के लिए कदम उठाए गए.”

सीएम योगी ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर राजस्थान सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

उन्होंने आरोप लगाया, ”याद रखें अगर कांग्रेस सफल रही तो तालिबानी मानसिकता के कारण बहनों और बेटियों का शोषण किया जाएगा.”

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि महिलाओं और दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामलों के कारण राज्य की बदनामी हो रही है और लोग चाहते हैं कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता में आए.

चित्तौड़गढ़ में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की हर महिला और बेटी कह रही है कि बीजेपी सत्ता में आएगी और महिला सुरक्षा लाएगी.

उन्होंने कहा, “राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 वर्षों में राज्य को बर्बाद कर दिया है. मुझे दुख है कि राज्य अपराध सूची में शीर्ष पर है. महिलाओं के खिलाफ अपराध के सबसे अधिक मामले राजस्थान से हैं, क्या आपने इसीलिए वोट दिया है कांग्रेस को?, कांग्रेस ने राज्य को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी.”


यह भी पढ़ें: ‘विपक्ष अंट-शंट बोल रहा है’, शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार पर CM नीतीश बोले- कोई अनियमितता नहीं हुई


share & View comments