scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिविपक्ष ‘अविश्वास’ से भरा हुआ है, पीएम मोदी बोले- इसे दिखाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है

विपक्ष ‘अविश्वास’ से भरा हुआ है, पीएम मोदी बोले- इसे दिखाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है

संसदीय कार्य राज्य मंत्री और भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ये 'घमंडिया' गठबंधन अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है. हमारे पास बहुमत है, हमें समझ नहीं आ रहा कि वे प्रस्ताव क्यों लाए, लेकिन शायद वे यह परखना चाहते हैं कि क्या वे एक हैं या नहीं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस यानी ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि विपक्ष खुद अविश्वास से भरा हुआ है, इसलिए वह संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही.

बैठक में मौजूद भाजपा के एक सांसद के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘विपक्ष अविश्वास से भरा हुआ है और इसे दिखाने के लिए वह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं.’’

प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मंगलवार को केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरु होनी है. विपक्ष की ओर से इस चर्चा की शुरुआत कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने की हालांकि अटकलें थी की राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे.

सूत्रों के अनुसार, मोदी ने विपक्षी गठबंधन को ‘घमंडिया’ करार दिया और दिल्ली सेवा विधेयक पर मतदान में ‘सेमीफाइनल’ जीत के लिए पार्टी के राज्यसभा सदस्यों को बधाई दी.

बैठक के बाद भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री और भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ये ‘घमंडिया’ गठबंधन अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है. हमारे पास बहुमत है, हमें समझ नहीं आ रहा कि वे प्रस्ताव क्यों लाए, लेकिन शायद वे यह परखना चाहते हैं कि क्या वे एक हैं. उन्होंने कल राज्यसभा में इसका परीक्षण किया लेकिन राज्यसभा में दिए गए भाषणों से यह स्पष्ट हो गया कि उनके पास कोई मजबूत आधार नहीं है… हमें जितना मिलना चाहिए था उससे एक वोट अधिक मिला. आज बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई.

सूत्रों ने कहा कि मोदी ने कहा कि कुछ विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में मतदान को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल बताया था.

दिल्ली सेवा विधेयक को सोमवार को संसद की मंजूरी मिल गई क्योंकि राज्यसभा ने इस विवादास्पद विधेयक को पारित कर दिया.

लोकसभा में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का विफल होना तय समझा जा रहा है. उन्होंने 2018 के अपने भाषण का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष से 2023 में उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी.

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके नेता सामाजिक न्याय की बात करते हैं लेकिन उन्होंने वंशवादी, तुष्टिकरण और भ्रष्ट राजनीति से इसे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया.

उन्होंने कहा कि यह समय भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म करने का है.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ थोड़ी देर में विपक्ष करेगा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, राहुल गांधी करेंगे चर्चा की शुरुआत


share & View comments