scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिदलितों को साधने के लिए जेटली की जगह थावरचंद गहलोत बनाए गए राज्यसभा में सदन के नेता

दलितों को साधने के लिए जेटली की जगह थावरचंद गहलोत बनाए गए राज्यसभा में सदन के नेता

वहीं उपनेता की जिम्मेदारी रेलमंत्री पीयूष गोयल को दी गई है. जबकि लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पार्टी की तरफ से सदन का उपनेता बनाया गया है.

Text Size:

नई दिल्लीः 17 जून से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले बीजेपी ने अपने संसदीय दल का गठन कर दिया है. खास बात यह है कि राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली की जगह थावरचंद गहलोत को बनाया गया है. वहीं उपनेता की जिम्मेदारी रेलमंत्री पीयूष गोयल को दी गई है. पहली बार बीजेपी ने किसी दलित को इस सदन के नेता की जिम्मेदारी दी है. बीजेपी महासचिव के मुताबिक लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में दलितों ने जिस तरह से एसपी-बीएसपी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा उस जाति का प्रतिनिधित्व करने के लिए थावरचंद को यह तोहफा दिया गया है. देशभर में हुए दलित के आंदोलन के बाद जख्मों पर मरहम के तौर पर भी इस कदम को देखा जा रहा है.

जबकि लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पार्टी की तरफ से सदन का उपनेता बनाया गया है. इसके अलावा सरकार ने संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को चीफ व्हिप बनाया गया है. लोकसभा में अर्जुनराम मेघवाल और राज्यसभा में वी. मुरलीधरन को डिप्यूटी चीफ व्हिप बनाया गया है. वहीं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी गोपाल शेट्टी को दी गई है.

थावरचंद गहलोत को राज्यसभा का नेता बनाये जाने की एक बड़ी वजह उनका पिछड़ी जातियों के बीच में एक संदेश देने के लिए है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पिछले सदन के नेता रहे अरुण जेटली के स्वस्थ होने के बाद उनको फिर से सदन के नेता की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

वहीं महिला सांसदों को निर्देशित करने के लिए पार्टी ने तीन महिलाओं को व्हिप बनाया है जिनमें कर्नाटक से शोभा करंदलाजे, रंजनाबेन भाटी और लॉकेट चटर्जी के नाम शामिल हैं. पश्चिम बंगाल से सांसद लॉकेट चटर्जी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी लेकिन राज्य में पार्टी का विशेष फोकस होने के नाते मिशन पश्चिम बंगाल के लिए लॉकेट को व्हिप के रूप में शामिल कर रास्ता बनाया गया है.

बीजेपी संसदीय दल की कार्यसमिति गठित होने के बाद सबकी नजरें इस बात पर लगी हैं कि पार्टी की तरफ से किसे लोकसभा के स्पीकर का पद दिया जाता है. इसके लिए चुनाव करने में पार्टी वरिष्ठता के साथ-साथ जातीय समीकरण और सोशल मैसेजिंग का भी ध्यान रखेगी.

पार्टी ने डिप्टी स्पीकर का पद परंपरा के मुताबिक विपक्षी दल वाईएसआरसीपी के जगनमोहन रेड्डी को ऑफर किया है. इससे पहले पिछली लोकसभा में उपसभापति का पद एआईडीएमके को दिया गया था और थंबीदुरई उपसभापति के रूप में सुमित्रा महाजन के साथ सदन की जिम्मेदारी निभाये थे.

share & View comments