scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमचुनावकांग्रेस ने KCR, असदुद्दीन ओवैसी का बनाया मजाक- PM Modi का कठपुतली दिखाते हुए तेलंगाना में लगाए कट-आउट 

कांग्रेस ने KCR, असदुद्दीन ओवैसी का बनाया मजाक- PM Modi का कठपुतली दिखाते हुए तेलंगाना में लगाए कट-आउट 

कांग्रेस ने बार-बार आरोप लगाया है कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भारतीय जनता पार्टी की बी-टीम हैं.

Text Size:

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को हैदराबाद दौरे से पहले तेलंगाना कांग्रेस एक और इनोवेटिव जमीनी चुनाव अभियान के साथ सामने आई है.

पार्टी ने एक कट-आउट के जरिए बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम का मजाक उड़ाया है, जिसमें पीएम मोदी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को उनसे बंधी कठपुतली के रूप में संभालते हुए दिखाया गया है.

कांग्रेस ने बार-बार आरोप लगाया है कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी-टीम हैं.

ये कट-आउट बेगमपेट और हाई-टेक शहर में लगाए गए हैं, जो हैदराबाद के प्रमुख मार्गों में से एक हैं.

चुनाव अभियान को लेकर मोदी के सिकंदराबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के कार्यक्रम से ठीक पहले शहर में कई स्थानों पर कट-आउट दिखाई दिए.

कट-आउट मोटर चालकों और राहगीरों का ध्यान खींच रहे हैं.

विज्ञापन में भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन औवेसी के नियंत्रण में दिखाया गया है.

कांग्रेस का चुनाव अभियान तेलंगाना में मतदाताओं और राजनीतिक नेताओं को समान रूप से आकर्षित कर रहा है.

इससे पहले, तेलंगाना कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के तहत एक गुलाबी कार निकाली और उसे पंचर कर दिया.

इस काम में बीआरएस पार्टी का चुनावी चिन्ह्, कार शामिल थी. पार्टी ने शुक्रवार को गुलाबी कार का इस्तेमाल किया क्योंकि गुलाबी, बीआरएस पार्टी के झंडे का रंग है.

बीआरएस से जुड़े कथित घोटालों को उजागर करने के लिए कार का रंग गुलाबी किया गया था.

कार को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए लाते समय, कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की कि गुलाबी कार केसीआर के नेतृत्व वाली सरकार के नेतृत्व में घोटालों और अनियमितताओं का एक दृश्य का प्रतिनिधित्व करने वाली है.


यह भी पढ़ें : बिहार BJP अब जाति को लेकर नीतीश कुमार की लाइन पर चल रही, यह चुनाव से पहले JDU-RJD की जीत है


 

share & View comments