scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिबिहार चुनाव'नीतीश के अपशब्द मेरे लिए आशीर्वाद, लेकिन राज्य की महिलाएं और मेरी मां हुईं आहत-तेजस्वी यादव

‘नीतीश के अपशब्द मेरे लिए आशीर्वाद, लेकिन राज्य की महिलाएं और मेरी मां हुईं आहत-तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इस दौरान 71 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं.

Text Size:

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इस दौरान 71 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं. सोमवार को पहले चरण का प्रचार बंद हो गया लेकिन इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों के बीच वार पलटवार ने जोर पकड़ लिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाजीपुर वैशाली में एक रैली को संबोधित करते हुए परोक्ष रूप से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार पर हमला किया और बच्चों की संख्या पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों को बेटियों पर विश्वास ही नहीं है. इसपर आरजेडी नेताऔर पूर्व उपमुख्मंत्री तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा है कि नीतीश कुमार के इस बयान से महिलाओं और मेरी मां की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

नीतीश कुमार ने रैली में संबोधन के दौरान कहा, ‘जो लोग आठ-आठ या नौ-नौ बच्चा पैदा कर रहे हैं वो क्‍या विकास करेंगे. उन्हें अपनी बेटियों पर विश्वास ही नहीं है..कई बेटियों के बाद बेटा पैदा हुआ है.’


यह भी पढ़ें: बिहार के मतदाताओं को सोनिया गांधी का संदेश, कहा बिहार और केंद्र में ‘बंदी सरकार’- ना कथनी सही और न करनी


तेजस्‍वी यादव ने मंगलवार को नीतीश कुमार के इस तीर को पीएम की मोड़ दिया और कहा, ‘नीतीश अपने बयान से पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. क्‍योंकि मोदी जी के भी 6 भाई बहन हैं.’

तेजस्‍वी यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार के इस बयान से महिलाओं और मेरी मां की भावनाओं को ठेस पहुंची है. नीतीश कुमार ऐसे बयान इसलिए दे रहे हैं ताकि लोगों का ध्‍यान भटका सकें. ‘

उन्‍होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री महंगाई, रोजगार, भ्रष्टाचार और गरीबी जैसे मुद्दों पर बात करने से बच रहे हैं.’

तेजस्वी यादव ने नीतीश पर हमला बोलते हुए ट्वीट भी किया, ‘ आदरणीय नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है. नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके है इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोले. मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूं. इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा.


यह भी पढ़ें: ‘नीतीश को हराना है, कोरोना को बाद में हराएंगे’- बिहार चुनाव प्रचार में जमकर उड़ी COVID-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां


share & View comments