scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमराजनीतिबिहार चुनावबिहार के मतदाताओं को सोनिया गांधी का संदेश, कहा बिहार और केंद्र में 'बंदी सरकार'- ना कथनी सही और न करनी

बिहार के मतदाताओं को सोनिया गांधी का संदेश, कहा बिहार और केंद्र में ‘बंदी सरकार’- ना कथनी सही और न करनी

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक वीडियो संदेश जारी किया है. और उस संदेश में उन्होंने केंद्र और बिहार की सरकारों को बंदी सरकार करार दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर एक वीडियो संदेश जारी किया है. और उस संदेश में उन्होंने केंद्र और बिहार की सरकारों को बंदी सरकार करार दिया है. यही नहीं सोनिया ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए अहंकार में डूबी सरकार बताया है. और उसे रास्ते से अलग हट गई है. सोनिया ने आज सुबह जारी किए अपने संदेश में केंद्र से लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एनडीए सरकार की ना तो उनकी करनी अच्छी है और ना ही कथनी.

सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि मज़दूर आज मजबूर है, किसान आज परेशान है. नौजवान आज निराश है. अर्थव्यवस्था की नाज़ुक स्थिति लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है. धरती के बेटों पर आज गंभीर संकट है. दलितों और महादलितों को बेहाली की कगार पर लाकर छोड़ दिया गया है. समाज के पिछड़े वर्ग भी इसी बदहाली के शिकार हैं. ऐसी स्थिति में बिहार की जनता की आवाज कांग्रेस महागठबंधन के साथ है.

सोनिया आगे अपने संदेश में कहती हैं,’ दिल्ली और बिहार की सरकारें बंदी सरकारें हैं इसलिए बंदी सरकार के खिलाफ एक नए बिहार के निर्माण के लिए बिहार की जनता तैयार है. अब बदलाव की बयार है. बिहार की जनता से मेरी अपील है कि वो महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट दें और नए बिहार का निमार्ण करें.’

सोनिया के इस संदेश को राहुल गांधी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ बदलाव की बयार है. कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का बिहार की जनता के नाम संदेश आपसे शेयर कर रहा हूं. नए बिहार के लिए एकजुट होकर महागठबंधन को जिताने का समय आ गया है.’


यह भी पढ़ें: जीत की सूरत में भी बिहार के ‘सुशासन बाबू’ नीतीश कुमार को क्यों है अपनी प्रतिष्ठा गंवाने का खतरा


‘बिहार की पवित्र धरती को नमन’

वीडियो में सोनिया कहती हैं, ‘बिहार के मेरे प्यारे भाईयों और बहनों, मैं बिहार की पवित्र धरती को नमन करती हूं. आज बिहार में सत्ता और उसके अहंकार में डूबी सरकार अपने रस्ते से अलग हट गई है. ना उनकी करनी अच्छी है, ना कथनी. मजदूर आज मजबूर है, किसान आज परेशान है. नौजवान आज निराश हैं. अर्थव्यवस्था की नाजुक स्थिति लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है. धरती के बेटों पर आज गंभीर संकट है. दलितों और महादलितों को बेहाली के कगार पर लाकर छोड़ दिया गया है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सोनिया गांधी ने आगे कहती हैं, ‘बिहार की जनता की आवाज कांगेस महागठबंधन के साथ है. यही है आज बिहार की पुकार है. दिल्ली और बिहार की सरकारें बंदी सरकारें हैं. नोटबंदी, तालाबंदी, व्यापारबंदी, आर्थिक बंदी, खेत-खलिहान बंदी, रोटी-रोजगार बंदी. इसीलिए बंदी सरकार के खिलाफ- अगली नस्ल और अगली फसल के लिए एक नए बिहार के निर्माण के लिए, बिहार की जनता तैयार है.’

‘अब बदलाव की बयार है. क्योंकि बदलाव जोश है, ऊर्जा है, नई सोच है और शक्ति है. अब नई इबारत लिखने का समय आ गया है. बिहार की जनता से मेरी अपील है कि वो महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट दें और नए बिहार का निमार्ण करें.’

लगभग पांच मिनट के संदेश में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के हाथों में गुण है, ताकत है लेकिन बेरोजगारी, पलायन, महंगाई ने आंखों में आंसू और पैरों में छाले दिए हैं. जो शब्द कहे नहीं जाते उन्हें आंसुओं से कहना पड़ता है. भय, डर के आधार पर नीतियां नहीं बनाई जा सकती हैं, बिहार भारत का आइना है, एक आशा है .भारत का विश्वास है जोश- जुनून है, ये भारत की शान और अभिमान भी है. बिहार के किसान युवा सिर्फ भारत नहीं बल्कि दुनिया के कोने कोने में मौजूद है. वही युवा आज इस बदलाव के साथ तैयार है इसीलिए मैंने कहा- बिहार में बदलाव की बयार है.

वह कहती हैं, ‘वोट की सियाही वाली उंगली सवाल लेकर खड़ी है. सवाल बेरोजगारी का है. रोटी और रोजगार का है..सवाल शिक्षा और सेहत का है..सवाल उद्योग धंधे का है..सवाल तानाशाही पर है’.ज्ञान की धरती कहे जाने वाली धरती से मेरा अनुरोध है कि वह महागठबंधन की पार्टी को वोट करें और बदलाव लाएं.

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने जा रहा है जिसमें पहले चरण का मतदान कल बुधवार को है जबकि दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को आर तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को है. 10 नवंबर को बिहार में किसकी होगी सरकार यह पता चलेगा.


यह भी पढ़ें: ‘नीतीश को हराना है, कोरोना को बाद में हराएंगे’- बिहार चुनाव प्रचार में जमकर उड़ी COVID-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां


 

share & View comments