मुंबई : शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत का दावा कि उन्हें मारने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे ने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को काम पर रखा है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार को कहा कि राज्य के गृहमंत्री को मामले की जांच करनी चाहिए.
बुधवार को एनसीपी नेता, जो पार्टी संरक्षक शरद पवार की बेटी भी हैं, ने कहा, ‘यह (राउत का दावा) चिंताजनक है. राज्य गृहमंत्री इसकी जांच के लिए आदेश देना चाहिए.
इससे पहले मंगलवार को राउत जो राज्यसभा में उद्धव गुट का प्रतिनिधित्व करते हैं ने आरोप लगाया कि सीएम शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे उन्हें मारने के लिए एक गुंडे को कांट्रैक्ट दिया है.
मुंबई के कमिश्नर और थाणे पुलिस को दिए पत्र में राउत ने कहा, ‘मुझे सूचना मिली है कि थाणे का कुख्यात गुंडा राजा ठाकुर को श्रीकांत शिंदे (सीएम के बेटे) को उन्हें मारने का कांट्रैक्ट दिया है.’
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में पूर्व की महाविकास अघाड़ी सरकार के गिरने के बाद उनकी सुरक्षा हटा ली गई.
राउत ने पत्र में कहा है कि महारष्ट्र में सरकार के बदलने के बाद मेरी सुरक्षा हटा ली गई. इसको लेकर मुझे कोई शिकायत नहीं है. ऐसे राजनीतिक फैसले होते रहते हैं. महाराष्ट्र के ताजा हालात को देखते हुए इस मसले को आपके ध्यान में लाने की जरूरत हुई.’
अपनी जीवन को लेकर खतरे का दावा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा कि उन्हें सरकार से किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘मैंने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और मुंबई के सीपी विवेक फनसालकर और थाणे के सीपी को भी इसकी लिखित जानकारी दी है कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है.’ मैंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी मामले से अवगत कराया है.’
सीएम शिंदे पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, ‘आपके राज्य में क्या हो रहा है? आपके एमपी और एमएलए विरोधी नेताओं को मारने का कांट्रैक्ट दे रहे हैं. यह कांट्रैक्ट एक ऐसे गैंगस्टर को दिया है जो अभी जमानत पर है.’
उन्होंने कहा, ‘वह कोई सुरक्षा नहीं चाहते.’
यह भी पढ़ें: आवारा मवेशियों ने उड़ाई हरियाणा के किसानों की नींद, प्रशासन को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम