scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीति'जय बीजेपी' के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री की ब्रिगेड रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने फहरा दिया BJP का झंडा

‘जय बीजेपी’ के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री की ब्रिगेड रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने फहरा दिया BJP का झंडा

मिथुन चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित रैली में अपार जनसूमह के बीच भारतीय जनता पार्टी का झंडा थामा और उसे देर तक लहराते रहे. 

Text Size:

कोलकाता: पिछले कुछ दिनों से जारी अटकलों के बाद आखिरकार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस दौरान मिथुन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित रैली में अपार जनसूमह के बीच भारतीय जनता पार्टी का झंडा थामा और उसे देर तक लहराते रहे.

बीजेपी में शामिल होने के बाद मिथुन ने कहा, मैं दिल से बंगाली हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है मैं जो बोलता हूं वो करता हूं.’

इस दौरान, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और सुवेन्दु अधिकारी मंच पर मौजूद थे .

मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, ‘स्वागतम मिथुन दा ! प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती विधिवत रूप से भाजपा में शामिल हो गए हैं.’

अभिनेता ने मंच से कहा, ‘जो बंगाल से जुड़ा है हर वो शख्स बंगाली है.’ मिथुन के इस बयान को बीजेपी में ममता बनर्जी के बाहरी बनाम बंगाली के बयान से जोड़ कर देखा जा रहा है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की और ‘जय हिंद’ ‘जय भारत’ और ‘जय बीजेपी’ का नारा लगाया.

बंगाल की गरीबी पर ध्यान दिलाते हुए बीजेपी में शामिल होकर नई पारी शुरू करने वाले मिथुन ने कहा, ‘मैं जब 18 साल का था तब से मैं सोचता था कि गरीबों के लिए कुछ करना है, मैं करना चाहता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘अब वो सपना पूरा करने का समय़ आ गया है. मुझे विश्वास है कि मैं अपने सपने को पूरा करूंगा.’

उन्होंने कहा कि मुझ पर विश्वास रखिए, मैं जो कहता हूं वो करता हूं. आपका हक कोई छीन नहीं सकता है.’

उन्होंने बंगाली में अपना पूरा भाषण दिया और कहा, ‘मैं कोई ऐसा वैसा सांप नहीं हूं मैं कोबरा हूं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता की ब्रिगेड परेड मैदान में रविवार को रैली को संबोधित करेंगे. इसी रैली में मिथुन चक्रवर्ती के शामिल होने से भाजपा समर्थकों में उत्साह देखा गया.

 

चक्रवर्ती ने शनिवार शाम को यहां पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी.

रैली के लिए निकले तमाम भाजपा समर्थकों का कहना है कि उन्हें खुशी है कि मिथुन चक्रवर्ती रैली में शामिल हों गए हैं.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 मार्च से शुरू होगा जिसके लिए मोदी रैली कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि चुनावी रैली में लगभग दस लाख लोग शामिल हैं.

share & View comments