scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिPM के बयान पर हुई 'तू-तू,मैं-मैं', योगी ने केजरीवाल को कहा 'झूठा' तो AAP चीफ ने उन्हें बताया 'क्रूर'

PM के बयान पर हुई ‘तू-तू,मैं-मैं’, योगी ने केजरीवाल को कहा ‘झूठा’ तो AAP चीफ ने उन्हें बताया ‘क्रूर’

पीएम मोदी के बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल में ट्विटर पर जंग छिड़ गई, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए.

Text Size:

नई दिल्लीः यूपी विधानसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. यह केजरीवाल द्वारा पीएम मोदी के उस बयान पर प्रतिक्रिया के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली और महाराष्ट्र ने कोविड के वक्त में मजदूरों को प्रदेश से बाहर कर दिया.

पीएम मोदी के बयान पर छिड़ी जंग

पीएम मोदी के इस बयान को झूठ बताते हुए आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि कोरोना काल में देश उनसे कहीं ज्यादा संवेदनशील होने की उम्मीद कर रहा था लेकिन गंदी राजनीति करने में लगे हुए थे. आगे लिखा कि पीएम मोदी शर्मनाक राजनीति कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ का ऐलान, वैक्सीन की तरह बीजेपी हर महीने मुफ्त में देगी डबल डोज़ राशन


योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल को कहा ‘झूठा’

इसके बाद इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अरविंद केजरीवाल का बयान निंदनीय है.

उन्होंने लिखा, ‘सुनो केजरीवाल छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया.’

उन्होंने लिखा, ‘केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है, जब पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना से जूझ रहा था तब केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखा दिया.’

आगे उन्होंने लिखा कि, ‘बिजली-पानी का कनेक्शन काटा और सोते हुए लोगों को बसों में भर भर कर यूपी बॉर्डर तक छोड़ा गया. यूपी सरकार ने बसों का इंतजाम किया और उन्हें सुरक्षित वापस लेकर आए.’


यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ ने साधा सपा पर निशाना, कहा- इनका विकास कब्रिस्तान की चारदीवारी तक सीमित


केजरीवाल ने भी किया पलटवार, बताया-क्रूर

इस पर फिर से पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘सुनो योगी, जिस तरह से यूपी के लोगों की लाशें नदी में बह रही थीं और आप करोड़ों रुपये खर्च करके टाइम्स मैगजीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे. आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा.’

बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी ने विपक्ष पर कोरोना के वक्त में प्रवासी मजदूरों अपने राज्यों से बाहर धकेल दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए 106 ट्रेनों की व्यवस्था की. हमने उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की.

10 फरवरी से यूपी में हैं चुनाव

बता दें कि 10 फरवरी से यूपी में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव सात चरणों में 7 मार्च तक चलेंगे. इसके बाद 10 मार्च को मतगणना के बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. यूपी के साथ साथ चार अन्य राज्यों- उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में भी चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर भाषणों के दौरान अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था और इसके लिए दिशा-निर्देश जारी करने की अपील की थी.


यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ ने 25 साल बाद उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया : अमित शाह


 

share & View comments