scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिअखिलेश बोले- जयंत और मैं किसान के बेटे हैं, दोनों मिलकर UP से BJP का सफाया करेंगे

अखिलेश बोले- जयंत और मैं किसान के बेटे हैं, दोनों मिलकर UP से BJP का सफाया करेंगे

अखिलेश ने कहा कि जयंत और मैं किसान के बेटे हैं. उन्होंने जेब में लाल कपड़े में लिए अन्न की पोटली को दिखाते हुए कहा कि इसे साथ लेकर चलता हूं और जिससे भी मिलता हूं उसे अन्न की शपथ दिलाता हूं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में अपने गठबंधन के साथी जयंत चौधरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों को पक्ष में तमाम बातें कहीं और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

गौरतलब है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने से पहले अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली में भाजपा ने साजिश कर उनके हेलीकॉप्टर को जानबूझकर रोक कर रखा है, उन्हें जयंत चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होना है. हालांकि इसके बाद अखिलेश इस प्रेसवार्ता में देर से शामिल हुए.

अखिलेश यादव ने चौधरी चरण सिंह कि विरासत को आगे बढ़ाने की बात करते हुए कहा कि,’ मैं और अजीत सिंह मिलकर उनकी विरासत को बढ़ाने का काम करेंगे हैं. किसानों के लिए किए गए उनके कामों को आगे बढ़ाएंगे.

किसानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों से उनकी आय दोगनी करने की बात की थी जो कि झूठी निकली.

उन्होंने एक साल से ज्यादा समय तक चले किसानों के आंदोलन की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘किसनों ने केंद्र की मोदी सरकार को झुका दिया और उन्हें तीनों काले कानून वापस लेने पड़े. भारतीय जनता पार्टी आज भी नहीं बता सकती कि वह इन कानूनों को क्यों लाई थी.


यह भी पढ़ें: पश्चिमी UP के जाटों को मनाने में जुटे अमित शाह, दिल्ली में प्रवेश वर्मा के घर पर 200 जाट नेताओं का लगा जमावड़ा


कहा- 15 दिन में करेंगे बिजली का भुगतान

यादव ने कहा कि किसानों को लिए बिजली और सिंचाई मुफ्त होगी. उन्हें अपने गन्ने के मूल्य के लिए इंतजार नहीं करना पड़े हम ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिससे कि उनके गन्ने का दाम 15 दिन में मिल सके. फॉर्मर्स कॉर्प्स फंड बनाएंगे ताकि किसान को धरना न देने पड़े.

उन्होंने कहा कि वह 18 लाख लैपटॉप युवाओं को दिए थे इसे फिर से बांटेंगे. समाजवादी पेंशन दिया था और आगे भी देने का काम करेंगे.

अखिलेश ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी से कहूंगा कि वह अपना संकल्प पत्र अब तो एक बार पढ़ लें. उनका हर वादा जुमला निकला. इस बार आरएलडी और सपा मिलकर यूपी से भाजपा का सफाया करेंगे.

एक सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम दोनों किसान के बेटे हैं. उन्होंने जेब में लाल कपड़े में लिए अन्न की पोटली को दिखाते हुए कहा कि इसे साथ लेकर चलता हूं और जिससे भी मिलता हूं उसे अन्न की शपथ दिलाता हूं.

उन्होंने कहा आएएलडी सपा गठबंधन के टिकटों का जहां तक मामला है आज से कल तक हम इसे फाइनल कर लेंगे. अखिलेश ने कहा कि सवाल टिकट का नहीं है, किसान के हक के लिए हम दोनों मिलकर आगे बढ़ेंगे. गंगा-जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाएंगे.

एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि बीजेपी अब भी पुराने मुद्दे उठा रही है. बिहार मेंं छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. परीक्षा सही ढंग से क्यों नहीं हुई. भाजपा छात्रों के रोजगार से खिलवाड़ कर रही है.

उन्होंने एक अन्य सवाल पर कह इस बार भाजपा का राजनीतिक पलायन होगा. योगी का भी पलायन बीजेपी ने कर दिया है. उन्हें गोरखपुर भेज दिया है.

बीजेपी को लेकर पर्चा बांट रहे हैं वो भूल गए हैं कोरोना कैसे फैलता है.

नेताओं के पार्टियों की अदला-बदली के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि व्यापक जनसमर्थन वाले लोग हमारे साथ आए हैं. उनका इशारा ओम प्रकाश राजभर और स्वामी प्रासद मौर्य जैसे नेताओं के पार्टी में शामिल होने की तरफ था.

सपा प्रमुख ने कहा कि घरेलू और आम लोगों के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे. उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसा कि वह आज तक बिजली के कारखाने का नाम नहीं बोल पाए.

भाजपा ने वसूले बिजली के ज्यादा दाम

उन्होंने डबल इंजन कही जाने वाली भाजपा पर सवाल किया कि अगर बिजली के लंबित कारखाने बन गए होते तो इतनी महंगी बिजली नहीं देनी पड़ती है. एनटीपीसी भी सरकार को सस्ती बिजली देती है. भाजपा अब हमारी नकल करते हुए बिजली के बिल का दाम आधा कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या साढ़े चार साल जो लोगों से उसने बिजली के बिल वसूले हैं उन्हें लौटाएगी.

उन्होंने कहा कि आरक्षण से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. हमारी सरकार बनेगी तो किसी के साथ खिलवाड़ नहीं होगा.

एक सवाल पर कहा कि जैसे ही समाजवादी पार्टी कोई अच्छे काम का फैसला लेती है सीएम की भाषा बदल जाती है. वह हिंदू-मुस्लिम आदि करने लगते हैं. पुरानी पेंशन बहाल होगी. एक्सपर्ट से राय लेकर फैसला लिया है. बजट से पैसा देना पड़े तो देंगे.

महिलाओं के सुरक्षा के सवाल पर अखिलेश ने कहा पहले हमने महिलाओं को बेहतर सुरक्षा दी थी आगे भी देंगे. एंबुलेंस बढ़ाई जाएंगी.

उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर खाद मिले, समय पर फसल की खरीद हो इस पर पूरा काम किया जाएगा.

यूनिवर्सिटी कालेज के लिए कोई प्रस्ताव आएगा तो सहमति देंगे. एम्स हमारे हाथ में नहीं है, एम्स के लिए प्रस्ताव केंद्र को भेजेंगे. जितने भी एम्स यूपी में खुले हैं उन्हें जमीन समाजवादी सरकार ने दी है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी जान बूझकर लोगों को गरीब बना रही है ताकि सरकार पर किसान निर्भर हो जाएं. उन्होंने कहा लोग रिफाइंड से बचें और अपना सरसों का तेल, घी खाएं.

सरसों की पेराई का कारखाने लगाना पड़े तो बुदेलखंड में लगाएंगे, ताकि प्रदेश को सस्ते दाम पर सरसों का तेल मिल सके.

उन्होंने मुजफ्फरनगर को एक्सप्रेस वे से जोड़ने की बात करते हुए कहा कि ताकि यहां से लोगों का लखनऊ जल्दी पहुंचना आसान हो जाए.

सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि आज कानून व्यवस्था सबसे खराब उत्तर प्रदेश की है. ह्यूमन राइट कमीशन ने सबसे ज्यादा नोटिस यूपी सरकार को दी हैं.


यह भी पढ़ें: पडरौना के ‘राजा साहेब’ RPN Singh ने कांग्रेस का हाथ छोड़ थाम लिया BJP का दामन, जानें उनका राजनीतिक सफर


 

share & View comments