लखनऊ : यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर तंज कसते हुए कहा कि कि ये सरकार तो 2.5 साल में 2.5 कोस भी नहीं चल पाई है. उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए. सपा प्रमुख बोले कि यूपी में पिछले ढाई साल में सबसे ज्यादा हत्याएं हुई हैं. हिरासत में मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम रही है.
अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रही है. अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और मुख्यमंत्री योगी ने जो आंकड़े बताए वो झूठे हैं. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा है. यहां तक कि बलात्कार व छोटी बच्चियों के साथ घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने आधुनिकीकरण के लिए कोई प्रयास नहीं किया. नौकरी के आंकड़े झूठे बताए जा रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि आखिर किस इंडस्ट्री को सहूलियत दी. सरकार को बताना चाहिए कि आखिर कैसे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की बनाएंगे.
‘भ्रष्टाचार नहीं तो क्यों छीना गया मंत्रालय’
अखिलेश ने कहा कि दूसरे देश कह रहे हैं कि केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था के आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है. भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर जीरो टॉलरेंस है तो ये बताना चाहिए कि आखिर मंत्रियों को क्यों हटाया गया है. वहीं, किसानों की कर्जमाफी पर कहा कि इससे किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ है. पिछले ढाई साल में कई किसानों ने आत्महत्या की है. प्रदेश में कोई व्यापार नहीं हो रहा है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का विरोध हो रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी एक अक्टूबर को समाजवादी पार्टी तहसीलों पर धरना देगी.
यह भी पढ़ेंः जानें 2.5 साल पूरे होने पर सीएम योगी ने क्या-क्या गिनाईं उपलब्धियां
अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार ऑन गोइंग प्रॉजेक्ट को अपना बता रही है. हमारे एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, मेडिकल कॉलेज और दूसरी योजनाओं पर अपना दावा कर रहे हैं. सिगनेचर बिल्डिंग बनी है, इसमें सरकार का क्या योगदान है? उसे अपना बता रहे हैं.
किसान छला गया, युवा ठगा गया और महिलाओं की असुरक्षा बढ़ी : कांग्रेस
योगी सरकार के 2.5 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक मंडल के नेता अजय लल्लू ने कहा कि प्रदेश सरकार का वादा था कि उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. लेकिन आज़ाद भारत के इतिहास में युवा पीढ़ी कभी इतनी परेशान और लाचार नहीं थी. 45 साल में इतनी बड़े पैमाने पर बेरोजगारी दर कभी भी नहीं रही है. लोकसेवा आयोग से लेकर तमाम भर्ती परीक्षाओं का बुरा हाल है. पिछले ढाई साल में शायद कोई भर्ती रही हो जिसमें पेपर लीक नहीं हुआ हो. सिर्फ इतना ही नहीं रोजगार मांगने पर बेरोजगार नौजवानों पर लाठी चार्ज किया जाता है, जेल भेजा जाता है. फर्जी मुकदमे में फंसाया जाता है.
अजय लल्लू के मुताबिक यूपी में लागातार अपराध बढ़ रहे हैं. सरेआम बलात्कारियों के संरक्षण में पूरा शासन प्रशासन लगा हुआ है. कुलदीप सिंह सेंगर से चिन्मयानंद तक के मामले में प्रदेश की जनता ने इसका खेल देखा है. शाहजहांपुर मामले में उन्होंने जारी प्रेस नोट में कहा कि चिन्मयानंद स्वामी की जगह तो जेल में होनी चाहिए लेकिन भाजपा लगातार उनको संरक्षण दे रही है. यही इस सरकार का असली चरित्र है.