scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमराजनीतिजानें 2.5 साल पूरे होने पर सीएम योगी ने क्या-क्या गिनाईं उपलब्धियां

जानें 2.5 साल पूरे होने पर सीएम योगी ने क्या-क्या गिनाईं उपलब्धियां

सीएम योगी ने अपनी सरकार के 2.5 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए एक बुकलेट जारी किया है. इसका टाइटल दिया- विकास और सुशासन के 30 माह. जिसमें ऊपर पीएम मोदी और नीचे योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की तस्वीर है.

Text Size:

लखनऊ : यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार के 2.5 साल पूरे हो गए हैं. गुरुवार को सीएम योगी ने 2.5 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए एक बुकलेट जारी किया. इसका टाइटल दिया- विकास और सुशासन के 30 माह. जिसमें ऊपर पीएम मोदी की तस्वीर और नीचे योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की तस्वीर है. इस दौरान योगी ने कहा कि सुशासन, विकास और विश्वास का प्रतीक बनकर सरकार ने यूपी की 23 करोड़ जनता का विश्वास जीता है. उन्होंने इसे भरोसे के ढाई साल और जनसेवा के 30 महीने बताया.

यूपी के परसेप्शन को बदलने का दावा

इस मौके पर सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने वर्क टीम के रूप में काम करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रति बने निगेटिव परसेप्शन को बदला है. 14 साल के वनवास के बाद 19 मार्च 2017 को प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी. तब हमारी सरकार के सामने हर क्षेत्र में चुनौतियां थीं, लेकिन हमने मुश्किलों को मौकों में बदल कर यहां सुशासन लाने की कामयाबी पाई.

योगी ने कहा कि ढाई साल के कार्यकाल ने यूपी से पहचान के संकट को खत्म किया, शासन की विश्वनीयता बढ़ी है, सभी मंत्रियों ने बेहतर काम करने का प्रयास किया है.


यह भी पढ़ेंः उत्तर भारतीयों की योग्यता पर सवाल उठाने वाले मंत्री संतोष गंगवार ने खुद कितने रोजगार पैदा किए


news on politics
योगी सरकार द्वारा जारी की गई बुकलेट | स्क्रीनशॉट

अपनी सरकार के गिनाए काम

योगी ने कहा कि जिला स्तर पर 24 घंटे, तहसील स्तर पर 20 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली दी जा रही है. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार आने के बाद से प्रदेश में अपराध की घटनाओं में कमी आई है हत्या में 15 फीसदी, बलवे की घटनाओं में 38 फीसदी और डकैती के मामलों में 54 फीसदी की कमी आई है. सीएम योगी ने इस दौरान दावा किया कि पिछली सरकारों में राजकोषीय घाटा 3.3 फीसदी के खतरनाक स्तर पर था. आलम यह था कि यूपी को कोई लोन देने को तैयार नहीं था क्योंकि 3 फीसदी से ज्यादा घाटे पर कोई लोन नहीं देता है. हमने इस घाटे को कम किया और उसे 2.97 फीसदी के स्तर तक लाए.

आने वाले वक्त की प्लानिंग भी बताई

सीएम ने कहा कि अगले ढाई साल में रेंज स्तर पर एक फॉरेंसिक लैब बनाएंगे. पुलिस आधुनिकीकरण के लिए फॉरेंसिक और पुलिस यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी जहां फॉरेंसिक और पुलिस को तकनीक के प्रयोग को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. अगस्त 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मुख्य कॉरिडोर शुरू कर दिया जाएगा. देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस-वे भी बनने जा रहा है. हर जिले में एक बायो फ्यूल यूनिट लगाने के लिये केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से बातचीत चल रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ेंः यूपी के हरदोई में मंदिर में घुसकर हुई तोड़फोड़, बीजेपी नेता समेत 200 पर मुकदमा दर्ज


ये उपलब्धियां भी गिनाईं

-इंसेफेलाइटिस के आंकड़ों में 65 फीसदी कमी आई

– कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्रों को किसानों के साथ जोड़ने की पहल की गई.

– 73 हजार करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान करने के साथ ही बंद पड़ी चीनी मिल शुरू हुई

– 14 और नए मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है

– सभी जनपदों में गोवंश संरक्षण केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़ की स्वीकृति

– ढाई साल में 50 लाख से अधिक बच्चे स्कूल पहुंचे. 90 हजार स्कूलों को कायाकल्प से बदला गया. 193 नए इंटर कॉलेज, 51 नए डिग्री कॉलेज और 2 नए विश्वविद्यालय बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है.

– 2 लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है. इससे 20 लाख से ज्यादा रोजगार के रास्ते खुले हैं. 2.25 लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी गई है.

– अगले 2 वर्षों में 25 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है. 2 लाख लोगों को 18 हजार करोड़ रुपये का कर्ज दिया जा चुका है.

share & View comments