scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमराजनीति'INDIA गठबंधन का लोगो 31 अगस्त को होगा जारी', मुंबई में होने वाली बैठक में सोनिया गांधी भी होंगी शामिल

‘INDIA गठबंधन का लोगो 31 अगस्त को होगा जारी’, मुंबई में होने वाली बैठक में सोनिया गांधी भी होंगी शामिल

नाना पटोले ने इस बैठक में INDIA गठबंधन का आधिकारिक ‘लोगो’ जारी किया जाएगा और विपक्षी दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने एजेंडा पर भी चर्चा करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली:  कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ की इस सप्ताह मुंबई में होने जा रही बैठक में शामिल होंगी और इसमें विपक्ष के गठबंधन का ‘लोगो’ जारी किया जाएगा. पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने सोमवार को यह जानकारी दी.

बता दें कि INDIA गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई में तैयारी चल रही है, कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होनी है

भाजपा विरोधी गठबंधन के प्रमुख नेता 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई के उपनगर में एक होटल में जुटेंगे. ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ‘INDIA’ में 24 से अधिक दल शामिल हैं.

पटना में जून में पहली बार एक साझा मंच पर एकत्र होने के बाद से विपक्षी दलों की यह तीसरी बैठक होगी.

पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोनिया गांधी मुंबई में ‘INDIA’ गठबंधन की बैठक में शामिल होंगी.’’ उन्होंने कहा कि उस दौरान गठबंधन का आधिकारिक ‘लोगो’ जारी किया जाएगा और विपक्षी दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने एजेंडा पर भी चर्चा करेंगे.

वहीं जदयू के नेता केसी त्यागी ने एकबार फिर से नीतीश कुमार को पीएम पद का दावेदार बताया है. त्यागी ने कहा कि, “नीतीश जी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और शरद पवार सभी में पीएम बनने की क्षमता है.”

उन्होंने आगे कहा कि हमारे (जेडीयू) लिए पीएम पद महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन नीतीश कुमार में पीएम/संयोजक पद के लिए जरूरी सभी क्षमताएं हैं. हमारे लिए विपक्षी एकता और 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है. हम न तो पीएम पद के दावेदार हैं और न ही संयोजक पद के हैं.”

मुंबई में INDIA गठबंधन की अगली बैठक से पहले ‘संयोजक की भूमिका स्वीकार करेंगे’ के सवाल पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार कहा कि, “मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं. मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं.”

गठबंधन की दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जिसमें इसे ‘INDIA’ नाम दिया गया था. इसका गठन 2024 के संसदीय चुनावों में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए किया गया है.


यह भी पढ़ें: कौन हैं कांग्रेस विधायक मम्मन खान, जिन्हें नूंह हिंसा के दौरान ‘दुकान लूट’ मामले में पुलिस ने बुलाया है


 

share & View comments