scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिरेगुलर मेडिकल जांच के लिए सोनिया गांधी पहुंची सर गंगाराम अस्पताल, हालत स्थिर

रेगुलर मेडिकल जांच के लिए सोनिया गांधी पहुंची सर गंगाराम अस्पताल, हालत स्थिर

सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती होने से कुछ घंटे पहले सोनिया ने पार्टी के राज्यसभा सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक भी की थी, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बृहस्पतिवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुईं जहां उनकी सेहत की नियमित जांच की जाएगी. अचानक सोनिया के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद ही अटकलें लगने लगीं.

अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर डी एस राणा की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शाम करीब सात बजे नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया.

उन्होंने कहा, ‘सोनिया गांधी की हालत स्थिर है.’

सोनिया गांधी पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई बार अस्वस्थ हुईं हैं. उनके विदेश में उपचार कराने की खबरें भी आई थीं.

सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती होने से कुछ घंटे पहले सोनिया ने पार्टी के राज्यसभा सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक भी की.

पिछले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनिया को कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई.

share & View comments