नई दिल्ली: कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को रायबरेली की जनता से वर्चुअली रूबरू हुईं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कांग्रेस राजनीति को सेवा और अधिकार की राजनीति बताया.
रायबरेली के लोगों से वर्चुअल रूबरू होते सोनिया गांधी ने कहा कि आने वाली 23 फरवरी को आपके पांचों विधानसभाओं में वोट डाले जाएंगे. यह चुनाव आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. क्योंकि आपने 5 साल ऐसी सरकार देखी, जिसने आपके बीच अलगाव पैदा करने के अलावा कुछ काम नहीं किया.
उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाई-बहन इतनी मेहनत से देश के लिए अन्न उगाते हैं. इन 5 सालों में न तो फसलों का दाम मिला, न खाद मिली और न ही सिंचाई की सुविधा है. आपके ऊपर कर्ज का बोझ है और अवारा पशु आपकी फसलों को बर्बाद कर देते हैं.
सोनिया ने बेरोजगार नौजवानों को साधा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि ठीक यही हाल नौजवानों का है. वे मेहनत से पढ़ाई करते हैं लेकिन भाजपा सरकार ने आपको घर बैठा दिया. सरकारी नौकिरियों के 12 लाख पद खाली पड़े हैं लेकिन आपको नौकरियां नहीं दी गईं.
महंगाई को मुद्दा बनाया
गांधी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और सरसो तेल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. गांधी ने कहा कि मेरी बहनें पाई-पाई जोड़कर अपना घर-परिवार चलाती हैं, लेकिन महंगाई ने उनका जीवन दूभर कर दिया है.
कोरोना माहामारी को लेकर भाजपा पर बोला हमला
उन्होंने कहा आपने हाल ही में कोरोना का कठिन समय देखा. एक तरफ आपको ऑक्सीजन, दवाइयां अस्पताल में बेड नहीं मिले. आपने अपने प्रियजनों को खोया है, जो कि वही एकमात्र सहारा थे. दूसरी तरफ लॉकडाउन में आपके काम-धंधे बंद हो गए. आपने मीलों पैदल चलने की पीड़ा खुद झेली. लेकिन योगी-मोदी की सरकार ने एक गैर जिम्मेदार सरकार का परिचय देते हुए आपकी तकलीफों से मुंह मोड़े.
‘लॉकडाउन में सरकार ने नहीं की मदद’
यही नहीं लॉकडाउन में आप लोगों के प्रति उनका व्यवहार ठीक वही था. सरकार ने आपको कोई राहत नहीं दी. सरकार आपका बोझ हलका करने की बजाय आपकी मेहनत से बनाई गई सरकारी कंपनियों को कौड़ी के दाम अपने चहेतों को बेच दिया, लिहाजा बेरोजगारी काफी बढ़ रही है.
रायबरेली के विकास की योजनाओं पर सरकार ने रोक लगाई
हम आपके क्षेत्र के लिए कई विकास योजनाएं लेकर आए थे, लेकिन मोदी-योगी सरकार ने उन सभी पर रोक लगा दी. रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. आपने कांग्रेस की राजनीति देखी है. कांग्रेस की राजनीति सेवा की और आपको अधिकार देने की है.
सरकार ने मनरेगा का बजट कम कर दिया: सोनिया
सोनिया ने कहा हमने मनरेगा जैसा कानून बनाकर आपको रोजगार का अधिकार दिया, जिससे आप अपना जीवन बेहतर बना सकें. लेकिन अफसोस है कि ऐसे संकट के समय मनरेगा का बजट बढ़ाने के बजाय कम कर दिया गया. कांग्रेस ने लॉकडाउन के दौरान भी सेवा की राजनीति की है. आप घरों से दूर फंसे थे, आपको घर पहुंचाया. जितनी भी आपकी मदद हो सकती थी हमने पूरा प्रयास किया. सेवा और अधिकारों की राजनीति के रास्ते पर चलते हुए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक नया विजन लेकर आई है. इसमें युवाओं को रोजगार महिलाओं को अधिकार, किसान भाई-बहनों को सुविधाएं देने का और आमजनों को महंगाई से निजात दिलाने की योजना है.
यूपी चुनाव के लिए बताया पार्टी का विजन
कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि हमने महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उन्नति विधान तैयार किया है. मुझे खुशी है कि प्रियंका ने इस बार 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया है. उत्तर प्रदेश में पिछले पांच सालों में हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है. जनता के हक की लड़ाई लड़ते-लड़ते हमारे 18 हजार कार्यकर्ता जेल भेजे गए.
सोनिया ने कहा कि, ‘मैं अपने आपको आपके परिवार का अटूट हिस्सा मानती हूं.’ हम आपके जीवन को बेहतर बनाने वाली राजनीति के प्रति समर्पित हैं. हम आपको ऐसा विधायक देना चाहते हैं जो दिन रात आपके लिए काम करे और आपको मजबूत बनाने वाली योजनाएं बनाए.
सोनिया ने अपील की कि इन चुनावों में आप कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत कीजिए. अपने भविष्य को बेहतर बनाने वाली राजनीति को चुनिए. रायबरेली के हमारे सभी उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताइए. जय हिंद.