scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला सोनिया गांधी बनी अं​तरिम अध्यक्ष

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला सोनिया गांधी बनी अं​तरिम अध्यक्ष

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए. बैठक में राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदार भी ली.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में 72 वर्षीय सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष चुना गया है. जब तक पार्टी का नया अध्यक्ष नहीं चुना जाता है, तब तक सोनिया ही पार्टी की कमान संभालेगी. शनिवार को दो दौर की हुई वर्किंग कमेटी की बैठक में अंतरिम अध्यक्ष का निर्णय लिया गया है. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष होंगी. इस बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एके एंटनी समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनने की गुजारिश की. इसके बाद भी राहुल ने अध्यक्ष पद पर बने रहने से इंकार कर दिया. इसके बाद वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने सोनिया गांधी से ​अंतरिम अध्यक्ष बनने का आग्रह किया. ​इसके बाद उन्होंने अंतरिम अध्यक्ष बनने की सहमति दे दी.

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में तीन प्रस्ताव पास किए गए. इसमें पहले प्रस्ताव में राहुल गांधी के नेतृत्व की तारीफ की गई. दूसरे प्रस्ताव में राहुल गांधी को ही पार्टी के अध्यक्ष बने रहने का अनुरोध किया, लेकिन, राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद पर बने इंकार कर दिया. उन्होंने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी भी ली. ​तीसरे प्रस्ताव में पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष चुना गया.

गौरतलब है कि सोनिया गांधी 1998 से 2017 तक पार्टी की कमान संभाल चुकी हैं. सोनिया गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद राहुल गांधी ने पार्टी की कमान संभाली थी. राहुल के नेतृत्व में ही पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव लड़ा था. इसमें पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

जम्मू कश्मीर की हालत खराब, पीएम मोदी बताए वहां क्या हो रहा है : राहुल

नए कांग्रेस अध्यक्ष के चयन ​के लिए हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में जम्मू कश्मीर के हालत को लेकर चर्चा हुई. बैठक में जम्मू कश्मीर को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी हुआ. बैठक के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष चयन के लिए हो रही वर्किंग कमेटी के बीच खबरें आई कि जम्मू कश्मीर में स्थिति खराब हो रही है. पूरी पारदर्शिता के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार स्पष्ट करे कि जम्मू और कश्मीर में क्या हो रहा है. यह पूरे देश की जनता जानना चाहती है.

रात तक नए अध्यक्ष को लेकर चलता रहा मंथन

शनिवार शाम को हुई दूसरे दौर की हुई वर्किंग कमेटी की बैठक में पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी समेत पांचों ग्रुपों के नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में राहुल गांधी मौजूद नहीं थे. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी इसलिए इस बैठक में शामिल नहीं हुए क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनके सामने किसी भी व्यक्ति को अध्यक्ष पद को लेकर दबाव बने.

share & View comments