scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमराजनीतिमप्र में 'बैट्समैन नेता पुत्र' से लेकर 'बुलेट राजा' तक हैं सलाखों के पीछे

मप्र में ‘बैट्समैन नेता पुत्र’ से लेकर ‘बुलेट राजा’ तक हैं सलाखों के पीछे

भाजपा नेता कैलाश विजवर्गीय के विधायक बेटे आकाश के अलावा केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल भी गंभीर आरोप में जेल में बंद हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में इन दिनों नेता पुत्रों की दबंगई का दौर चल रहा है. एक महीने के भीतर प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के बेटे सलाखों के चक्कर काट चुके हैं तो कुछ अभी जेल में ही बंद हैं. राज्य के तीन बड़े नेताओं के बेटे जेल जा चुके हैं. इनमें जिन नेताओं के बेटों पर आपराधिक केस दर्ज हुए हैं उन्हें राजनीतिक समझ भाजपा के कार्यकाल के दौरान ही आई है. नेता पुत्रों की इन हरकतों से भाजपा को किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी को सोशल मीडिया से लेकर सियासी मोर्चों पर इन नेता पुत्रों के कारण बदनामी झेलनी पड़ रही है. गौरतलब है कि इंदौर के भाजपा विधायक और कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने बुधवार को क्रिकेट के बल्ले से नगर निगम के अफसरों की पिटाई की थी.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का बेटा भी जेल में

नरेंद्र मोदी सरकार में मध्य प्रदेश कोटे से केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल पर गोली चलाने के साथ अपरहण, हत्या के प्रयास का केस नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव पुलिस ने दर्ज किया. फिलहाल प्रबल अभी जेल में हैं. प्रबल के साथ अन्य 20 लोग भी आरोपी हैं. उसने अपने दोस्तों के साथ एक होमगार्ड के जवान ईश्वर राय पर हमला किया. इस दौरान गोली भी चलाई गई थी. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल बुलेट के शौकीन है. उनके फेसबुक अकाउंट पर बुलेट पर सवारी करते हुए कई फोटो हैं.

इसी मामले में भाजपा विधायक जालमसिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल पर भी आरोपी हैं. वह फिलहाल फरार हैं. जालम सिंह पटेल केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल के भाई हैं.

news on crime

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और पुत्र प्रबल.इसके अलावा भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक कमल पटेल भी अपने बेटे के कारण चर्चा में बने हुए हैं. इसी महीने में पटेल के बेटे सुदीप को हरदा पुलिस ने कई दिनों की फरारी के बाद गिरफ्तार किया था. सुदीप पटेल ने कांग्रेस नेता बामने को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने इस नेता पुत्र पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.


यह भी पढ़ेंः साध्वी प्रज्ञा के शपथग्रहण पर लोकसभा में बवाल, कांग्रेस को बोलीं- ‘ईश्वर के नाम पर तो शपथ लेने दो’


इन भाजपा नेताओं के बेटों पर भी दर्ज है केस

खंडवा से भाजपा सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के बेटे तुष्मिल झा के खिलाफ भी केस दर्ज है. कुछ माह पूर्व उनका एक कथित आडियो भी जारी हुआ था.

मप्र में भाजपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे रामपाल सिंह के पुत्र गिरजेश प्रताप सिंह पर अपनी ही पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

news on crime
निगमकर्मियों ने इंदौर में लगे आकाश विजयवर्गीय के पोस्टर उतारे.

इधर विधायक के समर्थन में लगे पोस्टर, ‘सैल्यूट आकाश जी’

नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने वाले भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत का फैसला अब भोपाल की विशेष अदालत में होगा. वहीं कई भाजपा कार्यकर्ता अब उनके समर्थन में उतर आए हैं. इंदौर शहर में कई स्थानों पर उनके समर्थन पर पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें लिखा है कि सैल्यूट आकाश जी. वहीं भाजपा इंदौर में इस मामले को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन भी किया है. वहीं नगर निगम के पास जब पोस्टर लगने की सूचना पहुंची तो निगम इन्हें उतरवा दिया.

share & View comments