scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीतिमध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इस्तीफा देने वाले छह विधायक नहीं हुए पेश, सिंधिया को दिखाए काले झंडे

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इस्तीफा देने वाले छह विधायक नहीं हुए पेश, सिंधिया को दिखाए काले झंडे

मध्यप्रदेश के छह मंत्रियों सहित 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, जिनमें से अधिकांश ज्योतिरादित्य सिंधिया कट्टर समर्थक हैं. इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है.

Text Size:

भोपाल: मध्यप्रदेश में जारी राजनीतिक संकट के बीच विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने शुक्रवार को कहा कि इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के छह विधायक अपने इस्तीफे के सत्यापन के लिए व्यक्तिगत तौर पर शुक्रवार को उनके समक्ष पेश नहीं हुए.

ये विधायक इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी हैं. ये सभी कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे. लेकिन राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सलाह पर शुक्रवार को उन्हें तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से हटा दिया है.

ये सभी कांग्रेस विधायक हैं और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं. सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने पर इन्होंने मंगलवार को विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था. इनके अलावा, उस दिन कांग्रेस के अन्य 16 विधायकों ने भी इस्तीफा दिया था. इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है.

प्रजापति ने कहा, ‘नियम प्रक्रिया के तहत मैंने इन छह विधायकों को उनके द्वारा विधानसभा सदस्यता से दिये गये इस्तीफे के सत्यापन के लिए व्यक्तिगत तौर पर आज तलब किया था. मैंने उन्हें दिए गये तय समय से तीन घंटे ज्यादा समय तक इंतजार किया, किंतु उनमें से कोई नहीं आया.’ उन्होंने कहा कि अब इन विधायकों को अगली तारीख दूंगा.

प्रजापति ने बताया, ‘मैंने इस्तीफे देने वाले अन्य विधायकों को कल (शनिवार) तारीख दे रखी है. कल फिर उनका इंतजार करूंगा. ’

इसी बीच, मध्यप्रदेश सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के सात विधायकों को इस्तीफे के सत्यापन के लिए व्यक्तिगत तौर पर शनिवार को बुलाया है, जबकि इस्तीफा देने वाले बाकी विधायकों को रविवार को तलब किया है.

नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को दिखाए काले झंडे

कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को शुक्रवार शाम को यहां हवाई अड्डे के मार्ग में नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और काले झंडे दिखाए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिंधिया को हवाई अड्डे जाने के दौरान कमला पार्क इलाके में नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और विरोध स्वरुप उनको काले झंडे दिखाए और काले गुब्बारे भी छोड़े.

भोपाल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे जाने के दौरान सिंधिया के काफिले को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस ने पीछे हटा दिया. उन्होंने इस मामले में किसी को गिरफ्तार किए जाने से इंकार किया.

सिंधिया बुधवार को ही भाजपा में शामिल हुए थे. उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उनके साथ ही मध्यप्रदेश के छह मंत्रियों सहित 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, जिनमें से अधिकांश उनके कट्टर समर्थक हैं. इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है.

इसके साथ ही भाजपा ने सिंधिया को मध्यप्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार बनाया और सिंधिया ने शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होने हैं.

share & View comments