scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिसिद्धरमैया ने बिटक्वाइन घोटाले को लेकर पीएम से पूछा 'मोदी मुख्यमंत्री से इसकी अनदेखी करने को क्यों कह रहे हैं?’

सिद्धरमैया ने बिटक्वाइन घोटाले को लेकर पीएम से पूछा ‘मोदी मुख्यमंत्री से इसकी अनदेखी करने को क्यों कह रहे हैं?’

इस घोटाले में राजनीतिक रूप से कुछ प्रभावी लोगों के शामिल होने की अटकलें सामने आ रही हैं. हैकर श्रीकृष्णा के पास से नौ करोड़ रूपए के बिटक्वाइन जब्त किए गए हैं.

Text Size:

बेंगलुरु: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने शुक्रवार को जानना चाहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री को यह कहना ‘सही’ है कि वह राज्य में कथित बिटक्वाइन घोटाले से जुड़े आरोपों को नजरअंदाज करें.

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने अपने ट्वीट में इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को दंडित करने की मांग की. उन्होंने सवाल किया, ‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री को मामले की जांच कराने और बेगुनाही साबित करने के लिए कहने के बजाए, प्रधानमंत्री के लिए यह कहना कैसे सही है कि वह इन आरोपों की अनदेखी करें. क्या प्रधानमंत्री एकतरफा तय कर सकते हैं कि वह क्या चाहते हैं?’

सिद्धरमैया ने कहा कि केंद्रीय और राज्य की एजेंसियां इस बिटक्वाइन घोटाले की जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘बोम्मई वर्तमान मुख्यमंत्री हैं और वह पिछली बी एस येदियुरप्पा सरकार में गृह मंत्री थे. जांच के इस चरण में मुख्यमंत्री से आरोपों को नजरअंदाज करने की सलाह देकर क्या प्रधानमंत्री उनसे जांच रोक देने को कह रहे हैं?’


यह भी पढ़ें: ‘Mr 56 इंच डर गए’, चीन को लेकर मोदी सरकार झूठ पर झूठ बोल रही है : राहुल गांधी


उन्होंने सवाल किया, ‘हमें नहीं पता है कि बोम्मई इस बिटक्वाइन घोटाले में शामिल हैं या नहीं. हम जो कह रहे हैं, वह यह है कि इसकी उपयुक्त जांच की जाए और दोषियों को दंडित किया जाए. नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री से इसकी अनदेखी करने को क्यों कह रहे हैं?’

नई दिल्ली में गुरुवार को मोदी से मुलाकात करने के बाद बोम्मई ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने उन्हें इस मुद्दे की परवाह नहीं करने, पूरे समर्पण और ईमानदारी से काम करने की सलाह दी है.

बोम्मई ने कहा था, ‘इस पर मुद्दे पर बिल्कुल चर्चा नहीं हुई. वैसे जब मैंने इसे उठाने की कोशिश की, तब उन्होंने (मेादी ने) इस मुद्दे की परवाह नहीं करने और लोगों के लिए पूरे त्याग और समर्पण से काम करने की सलाह दी.’

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सवाल किया था कि क्या प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान बिटक्वाइन मुद्दे पर चर्चा हुई.

पिछले कुछ समय से इस घोटाले में राजनीतिक रूप से कुछ प्रभावी लोगों के शामिल होने की अटकलें सामने आ रही हैं. सीसीसबी ने शहर के हैकर श्रीकृष्णा उर्फ श्रीकी से नौ करोड़ रूपए के बिटक्वाइन जब्त किए हैं. श्रीकृष्णा पर सरकारी पोर्टलों की हैकिंग करने, डार्कनेट के जरिए मादक पदार्थ मंगाने और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से उसका भुगतान करने का भी आराप है.

सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस ने एक-दूसरे के नेताओं पर इसमें शामिल होने के आरोप लगाए हैं.


यह भी पढ़ें: सर्वे में खुलासा, दिल्ली-NCR में 45 फीसदी लोगों के परिवार या करीबी को इस साल हुआ डेंगू


 

share & View comments