scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिबिहार चुनावचुनाव नतीजों को लेकर शिवसेना बोली, बिहार में होगा नेतृत्व परिवर्तन, शाहनवाज बोले- नतीजे NDA के पक्ष में होंगे

चुनाव नतीजों को लेकर शिवसेना बोली, बिहार में होगा नेतृत्व परिवर्तन, शाहनवाज बोले- नतीजे NDA के पक्ष में होंगे

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल में जताए गए अनुमानों को खारिज करते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि नतीजे राजग के पक्ष में आएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में अंतिम दौर के मतदान के बाद जारी अधिकांश एग्जिट पोल में भले ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन को बढ़त दिखाई गई हो लेकिन भाजपा को पूरा भरोसा है कि नतीजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में आएंगे. जबकि शिवसेना ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत गठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव जीतेगा.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को दावा किया कि बिहार में भारी बहुमत से राजग की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे.

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘बिहार में तीनों चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद एक बात तय है कि जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर खासा उत्साह रहा और भारी संख्या में मतदाताओं ने राजग के पक्ष में मतदान किया है.’

एग्जिट पोल में जताए गए अनुमानों को खारिज करते हुए उन्होंने दावा किया कि नतीजे राजग के पक्ष में आएंगे.

उन्होंने कहा, ‘कल यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक यह तय हो जाएगा कि बिहार में भारी बहुमत से राजग की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे.’

हुसैन ने 2015 के बिहार चुनाव के एक्जिट पोल का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय अधिकांश अनुमानों में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया गया था जबकि उस वक्त जनता दल यूनाइटेड राजग का हिस्सा नहीं था.


यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटो की गिनती 38 जिलों के कुल 55 केंद्रों पर होगी, सीसीटीवी से हो रही है निगरानी


उन्होंने कहा, ‘उस वक्त एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. इसके अलावा अन्य कई मौकों पर भी एग्जिट पोल में लगाए गए अनुमान गलत साबित हुए हैं. इसके पीछे की वजह एग्जिट पोल करने वाले का सैंपल साइज राज्य की आबादी के हिसाब से काफी छोटा होता है. इसलिए उसमे वास्तविकता नही आ पाती है.’

उन्होंने कहा कि भाजपा का आकलन कार्यकर्ताओं के बूथ स्तर से मिले फीडबैक के आधार पर होता है.

हुसैन ने दावा किया, ‘इसी आकलन के आधार पर हम ये कह सकते है कि एक्जिट पोल के नतीजे महागठबंधन के लिए दो दिनों की खुशी है. 10 तारीख को जब वास्तविक नतीजे आएंगे तो बिहार में भारी बहुमत से राजग की सरकार फिर से वापसी करेगी और बिहार के हित में फिर अगले पांच साल के लिए नीतीश कुमार सुशासन और विकास का राज स्थापित करेंगे.’

‘बिहार में होगा नेतृत्व परिवर्तन’

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में दावा किया गया है कि बिहार में चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव की रैलियों को उनके राजनीतिक विरोधियों की तुलना में अच्छी प्रतिक्रिया मिली.

उसने जदयू-भाजपा गठबंधन का नाम लिये बगैर कहा, ‘ झूठ के गुब्बारे हवा में छोड़े गये थे लेकिन वे हवा में अपने आप ही गायब हो गये.’

संपादकीय में कहा गया, ‘संकेत स्पष्ट है कि बिहार में नेतृत्व परिवर्तन होगा जैसा अमेरिका में हुआ.’

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर (71 सीटों), 3 नवंबर (94 सीटों) और 7 नवंबर (78 सीटों) को मतदान संपन्न हुआ था .

तीसरे और अंतिम दौर के मतदान के बाद जारी अधिकतर एग्जिट पोल में राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन को बढ़त दिखाई गई है. बिहार विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 का है.

बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित शनिवार को आए कई एग्जिट पोल के अनुसार राजद नीत विपक्षी महागठबंधन को सत्तारूढ़ एनडीए पर बढ़त मिलती दिख रही है. कम से कम तीन एग्जिट पोल में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है.

महागठबंधन ने राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.


यह भी पढ़ें: बिहार में जीत हो या हार, बीजेपी प्रदेश की राजनीति में अपनी जगह मजबूत करेगी चाहे ये नीतीश की कीमत पर ही क्यों न हो


 

share & View comments