scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिसभी भाजपा विरोधी दल यूपीए के बैनर तले जुटें, कांग्रेस अगर गंभीर नहीं तो सबके लिए भविष्य कठिन : सामना

सभी भाजपा विरोधी दल यूपीए के बैनर तले जुटें, कांग्रेस अगर गंभीर नहीं तो सबके लिए भविष्य कठिन : सामना

शिवसेना के मुखपत्र ने लिखा है कि केंद्र में जो लोग वर्तमान में सत्तारूढ़ हैं, वे किसान प्रदर्शन के प्रति उदासीन हैं और ‘निष्प्रभावी’ विपक्ष सरकार की इस उदासीनता के पीछे की मुख्य वजह है.

Text Size:

मुम्बई, 26 दिसंबर (भाषा) शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दल कांग्रेस ‘कमजोर और बिखरी हुई’ है . इसके साथ ही उसने सुझाव दिया कि शिवसेना सहित सभी भाजपा विरोधी दलों को मजबूत विकल्प प्रदान करने के लिए संप्रग के बैनर तले एकजुट होना चाहिए.

उसने कहा कि केंद्र में जो लोग वर्तमान में सत्तारूढ़ हैं, वे किसान प्रदर्शन के प्रति उदासीन हैं और ‘निष्प्रभावी’ विपक्ष सरकार की इस उदासीनता के पीछे की मुख्य वजह है.

सामना ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार पर दोषारोपण करने के बजाय मुख्य विपक्षी दल को अपन नेतृत्व के मुद्दे को लेकर आत्मावलोकन करना चाहिए.

उसने कहा, ‘किसान राष्ट्रीय राजधानी की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली के शासक इस प्रदर्शन के प्रति बिल्कुल उदासीन है. बिखरा एवं कमजोर विपक्षी दल सरकार की इस उदासीनता के पीछे की मुख्य वजह है. निष्प्रभावी विपक्ष से लोकतंत्र का यह बिखराव हो रहा है.’

उसने कहा, ‘सरकार पर दोषारोपण करने के बजाय विपक्षी दल को आत्मावलोकन करना चाहिए. विपक्षी नेतृत्व का बड़े पैमाने पर जनता में प्रभाव हो. लेकिन इस मोर्चे पर यह पार्टी किनारे पर खड़ी है.’

शिवसेना के मुखपत्र ने कहा, ‘राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से कड़ी टक्कर दे रहे हैं लेकिन कुछ कमी रह जा रही है… कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की वर्तमान स्थिति एक एनजीओ की भांति है. यहां तक कि संप्रग के घटकों ने भी किसान प्रदर्शन को गंभीरता से नहीं लिया.’

उसने कहा, ‘राकांपा प्रमुख शरद पवार राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग हस्ती हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अकेले लड़ाई लड़ रही हैं. देश के विपक्षी दल को इस घड़ी में उनके साथ खड़ा रहना चाहिए. ममता बनर्जी ने बस पवार से संपर्क किया और वह बंगाल जा रहे हैं लेकिन यह कांग्रेस के नतृत्व में होना चाहिए था.’

मराठी दैनिक ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, अकाली दल, बहुजन समाज पार्टी, आखिलेश यादव, जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव, ओड़िशा के नवीन पटनायक, कर्नाटक के एच डी कुमारस्वामी सभी भाजपा के विरोधी हैं, लेकिन वे कांग्रेस नीत संप्रग का हिस्सा नहीं हैं. जब तक वे संप्रग के साथ नहीं जुड़ते हैं तब तक विपक्ष मजबूत विकल्प नहीं दे सकता.’

उसने कहा, ‘(कृषि कानून पर विरोध मार्च के दौरान) दिल्ली में प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया, राहुल गांधी का भाजपा ने सार्वजनिक रूप से उपहास किया, महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार को काम नहीं करने दिया जाता है, भाजपा नेता ऑन रिकार्ड कहते हैं कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने में प्रधानमंत्री की भूमिका अहम थी. यह सब लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है.’

सामना ने कहा कि स्थिति और नहीं बिगड़े, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है.

उसने कहा, ‘अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब नहीं रहे. इस बात की स्पष्टता नहीं है कि काग्रेस की अगुवाई कौन करेंगे और संप्रग का भविष्य क्या है. जैसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भाजपा को छोड़कर कोई और दल नहीं है, उसी तरह संप्रग में कोई अन्य नहीं है. लेकिन भाजपा पूर्ण सत्ता में है और उसके पास नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसा शक्तिशाली नेतृत्व है. संप्रग में ऐसा कोई नहीं है.’

उसने कहा, ‘वक्त आ गया है कि यदि कांग्रेस इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तो सभी के लिए भविष्य कठिन दिखता है.’

share & View comments