scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिशहजाद पूनावाला ने ED पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा- TMC का मतलब 'तालिबानी मानसिकता और संस्कृति' है

शहजाद पूनावाला ने ED पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा- TMC का मतलब ‘तालिबानी मानसिकता और संस्कृति’ है

पूनावाला ने कहा कि टीएमसी का मतलब 'तालिबानी मानसिकता और संस्कृति' है और इसकी पुष्टि लोकसभा और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी ने की है, साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर 24 परगना जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की और पार्टी को ‘तालिबानी मानसिकता और संस्कृति’ करार दिया.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, जिन्हें वह ‘पश्चिम बंगाल की सबसे पुरानी पार्टी का सबसे बड़ा नेता’ कहते हैं, ने भी पुष्टि की है कि टीएमसी का मतलब ‘तालिबानी मानसिकता और संस्कृति’ है.

पूनावाला ने कहा, “टीएमसी का मतलब ‘तालिबानी मानसिकता और संस्कृति’ है और इसकी पुष्टि लोकसभा और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी ने की है…उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की है.”

उन्होंने INDIA ब्लॉक में टीएमसी के साथ बने रहने के लिए कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर भी कटाक्ष किया.

उन्होंने आगे कहा, “एक तरफ, कांग्रेस टीएमसी के साथ गठबंधन करती है और दूसरी तरफ, उनके सबसे बड़े नेता कहते हैं कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खतरे में है…लेकिन कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के पास कहने के लिए कुछ नहीं है…राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बताना चाहिए कि क्या वे अधीर रंजन चौधरी से सहमत हैं या वे उनसे सहमत नहीं हैं. यह किस तरह का गठबंधन है?…”

गुरुवार की रात, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली गांव में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर हमला किया गया और उसके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जब उन्होंने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के ब्लॉक स्तर के नेताओं के आवास पर छापेमारी करने की कोशिश की. एक कथित राशन घोटाला मामला.

इस घटना में एजेंसी के दो अधिकारी घायल हो गए थे.

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कुणाल घोष ने शुक्रवार को कहा कि यह हमला “उकसावे का असर” था.
कुणाल घोष ने आगे आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर उनकी पार्टी के नेता के खिलाफ काम कर रही है.

हालांकि, INDIA ब्लॉक में टीएमसी की साझेदार कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल पर कड़ा प्रहार किया, जिसके राज्य प्रमुख और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है.

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि अगर किसी दिन राज्य में किसी केंद्रीय अधिकारी की ‘हत्या’ हो जाए तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा.

कांग्रेस नेता ने कहा, “सत्तारूढ़ टीएमसी के संरक्षण में पनप रहे गुंडों द्वारा ईडी अधिकारियों पर इस निर्लज्ज हमले के बाद, यह स्पष्ट है कि बंगाल में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है. आज, वे घायल हो गए. कल, उनकी हत्या भी हो सकती है.”

उन्होंने कहा, “टीएमसी शासन के तहत, पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था का अस्तित्व समाप्त हो गया है. हम मांग करते हैं कि राष्ट्रपति शासन तुरंत लगाया जाना चाहिए.”


यह भी पढ़ें: शर्मिला के कांग्रेस में शामिल होने से आंध्र में जगन का चुनावी गणित कैसे बिगड़ सकता है?


 

share & View comments