scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिNCP भी सपा के साथ आई, UP विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगी

NCP भी सपा के साथ आई, UP विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगी

पवार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता इस बार उत्तर भारत के इस राज्य में परिवर्तन को देख रही है.

Text Size:

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) नीत गठबंधन के हिस्से के तौर पर लडे़गी.

पवार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता इस बार उत्तर भारत के इस राज्य में परिवर्तन को देख रही है. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले किए जा रहे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का मतदाता मुंहतोड़ जवाब देंगे.’

उन्होंने कहा कि राकांपा गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी. पवार ने कहा कि मणिपुर में राकांपा की कांग्रेस के साथ सहमति बन गई है जबकि गोवा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस से बात चल रही है.

उन्होंने योगी आदित्यनाथ की ‘80 के अनुपात में 20’ की टिप्पणी की भी निंदा की.

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश का चुनाव ‘80 के मुकाबले 20 की लड़ाई’ है. इस विवादित बयान को धार्मिक विभाजन के तौर पर देखा जा रहा है. योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई इस संख्या को राज्य में हिंदुओं और मुस्लिमों की आबादी के अनुपात के संदर्भ में देखा जा रहा है.

पवार ने कहा, ‘इस तरह की टिप्पणी मुख्यमंत्री जैसे व्यक्ति के लिए उचित नहीं है. लेकिन यह उनकी (भाजपा की) विचारधारा है…उत्तर प्रदेश की जनता ऐसी विचारधारा का मुंहतोड़ जवाब देगी.’

उत्तर प्रदेश में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्रिमंडल छोड़ समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने पर पवार ने कहा, ‘मौर्य ने नयी शुरुआत की है. यह यहीं खत्म नहीं होगा. मतदान होने तक हर दिन कुछ नए चेहरे पलायन करेंगे.’

उल्लेखनीय है कि पवार की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश से कांग्रेस विधान पार्षद सिराज मेहंदी राकांपा में शामिल हुए. राकांपा प्रमुख ने कहा कि उनके अनुभवों से पार्टी को लाभ होगा.

share & View comments