scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमराजनीतिशाह ने संभाला कोऑपरेशन का जिम्मा, मंडाविया हेल्थ, प्रधान शिक्षा और ज्योतिरादित्य सिविल एविएशन मंत्री बने

शाह ने संभाला कोऑपरेशन का जिम्मा, मंडाविया हेल्थ, प्रधान शिक्षा और ज्योतिरादित्य सिविल एविएशन मंत्री बने

कैबिनेट फेरबदल व विस्तार के बाद देर शाम विभागों के बंटवारे में हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय और अनुराग ठाकुर को सूचना प्रसारण मंत्रालय का प्रभार सौंपा जबकि पीएम मोदी ने अपने पास साइंस एवं टेक्नोलॉजी मंत्रालय रखा है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिपरिषद के बुधवार को हुए बहुप्रतीक्षित फेरबदल व विस्तार में 43 मंत्रियों ने शपथ ली जिसमें मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य मंत्रालय, धर्मेन्द्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय, हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय और अनुराग ठाकुर को सूचना प्रसारण मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है .

नवगठित सहकारिता मंत्रालय का प्रभार गृह मंत्री को दिया गया है .

राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के विभागों का आवंटन किया .


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की नई कैबिनेट में बढ़ा महिलाओं का दबदबा, अनुप्रिया की वापसी और 6 नए चेहरे शामिल


विभागों का बंटवारा, किसे क्या मिला

इसके अनुसार, ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागर विमानन मंत्रालय, नारायण राणे को लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमिता मंत्रालय तथा सर्वानंद सोनोवान को पोत, जहाजरानी, जलमार्ग एवं आयुष मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया है .

डा. वीरेन्द्र सिंह को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का प्रभार दिया गया है . वहीं, जदयू अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह को इस्पात मंत्रालय दिया गया है .

अश्विनी वैष्णव को रेल, संचार तथा इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया है . लोजपा के पशुपति कुमार पारस को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का प्रभार दिया गया .

किरण रिजिजू को विधि एवं न्याय मंत्रालय, भूपेन्द्र यादव को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया .

धर्मेन्द्र प्रधान को शिक्षा तथा कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय, हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम, शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय, अनुराग ठाकुर को सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं युवा एवं खेल मंत्रालय का प्रभार दिया गया .

गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय तथा महेन्द्र नाथ पांडे को भारी उद्योग मंत्रालय, जी किशन रेड्डी को संस्कृति, पर्यटन एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय और पुरूषोत्तम रूपाला को मतस्यिकी, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय दिया गया है .

वहीं, मंत्रिपरिषद विभागों के आवंटन के दौरान कई सदस्यों को राज्य मंत्री का बनाया गया है . इनमें पंकज चौधरी को वित्त राज्य मंत्री, अनुप्रिया सिंह पटेल को वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, राजीव चंद्रशेखर को कौशल, उद्यमिता एवं इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, शोभा करंदलाजे को कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है .

सूत्रों के अनुसार, नये मंत्रिपरिषद की बैठक बृहस्पतिवार शाम को होगी .


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की नई टीम शासन को नई गति देने के साथ सियासी समीकरण साधने की कवायद है