scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमराजनीतिअमित शाह ने विपक्ष पर लगाया जातिवाद का आरोप, कहा- UP में सत्ता होने पर किया कुछ जातियों के लिए काम

अमित शाह ने विपक्ष पर लगाया जातिवाद का आरोप, कहा- UP में सत्ता होने पर किया कुछ जातियों के लिए काम

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 300 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी. राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन के 300 से अधिक सीट जीतने का दावा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर शुक्रवार को हमला बोला और कहा कि राज्य में सत्ता में रहते हुए इन दलों ने केवल कुछ जातियों के लिए काम किया.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 300 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी. राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है.

शाह यहां रमाबाई आम्बेडकर रैली स्थल पर भाजपा तथा निषाद पार्टी की संयुक्त रैली ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘जब भी समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई, उन्होंने केवल अपनी जातियों के लिए काम किया. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पिछड़ी जातियों के लिए और गरीब लोगों के हित में काम किया है.’

शाह ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में अपराधी और माफिया तत्वों को जड़ से उखाड़ फेंका गया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में माफिया का राज था और गरीबों का विकास नहीं हो सकता था, लेकिन योगी आदित्यनाथ के कानून के राज में विकास हो सकता है.


यह भी पढ़ेंः अमित शाह ने पूछा – 75 साल से अनुच्छेद 370 के रहते जम्मू कश्मीर में शांति क्यों नहीं थी?


 

share & View comments