scorecardresearch
Wednesday, 4 December, 2024
होमराजनीतिSGPC ने अकाली नेता सुखबीर बादल पर हमले की निंदा की, इसे ‘दुखद’ और ‘अनैतिक’ बताया

SGPC ने अकाली नेता सुखबीर बादल पर हमले की निंदा की, इसे ‘दुखद’ और ‘अनैतिक’ बताया

बादल पर बुधवार को एक व्यक्ति ने उस समय गोली चलाने का प्रयास किया जब वह स्वर्ण मंदिर के बाहर ‘सेवादार’ के रूप में सेवाएं दे रहे थे.

Text Size:

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है.

बादल पर बुधवार को एक व्यक्ति ने उस समय गोली चलाने का प्रयास किया जब वह स्वर्ण मंदिर के बाहर ‘सेवादार’ के रूप में सेवाएं दे रहे थे. इस दौरान सादी वर्दी में मौजूद एक पुलिसकर्मी द्वारा आरोपी को काबू में किए जाने से उसका निशाना चूक गया और बादल बाल-बाल बच गए.

पवित्र स्थान पर सुखबीर बादल को निशाना बनाए जाने को ‘‘बेहद दुखद’’ और ‘‘अनैतिक’’ बताते हुए धामी ने एक बयान में कहा कि हमले की हिंसक प्रकृति को श्री हरमंदिर साहिब के धार्मिक प्रभामंडल पर हमला भी कहा जा सकता है.

पंजाब में शिअद सरकार द्वारा 2007 से 2017 तक की गई ‘‘गलतियों’’ के लिए स्वर्ण मंदिर में ‘सेवादार’ के रूप में बादल की सजा का यह दूसरा दिन था, जिसे ‘कवर’ करने पहुंचे मीडियाकर्मियों के कैमरे में हमले का पूरा दृश्य ‘रिकॉर्ड’ हो गया.

धामी ने कहा, ‘‘सुखबीर सिंह बादल अपनी ‘तनखा’ (धार्मिक दंड) को पूरा करने के लिए अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन कर रहे हैं। इस समय बादल पर हमला करना न केवल पंथ विरोधी मानसिकता का प्रकटीकरण और अमानवीय कृत्य है, बल्कि अकाल तख्त साहिब का भी सीधा अपमान है.’’

उन्होंने यह भी कहा कि बादल पर हमला पंजाब सरकार और पुलिस की ‘‘शिथिलता’’ तथा पंजाब में समग्र कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बड़े सवाल खड़े करता है.

धामी ने पुलिस से अपील की कि वे अकाल तख्त द्वारा दी गई धार्मिक सेवाओं को पूरा करते समय प्रत्येक अकाली नेता की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: भाजपा ने EVM नहीं, बल्कि दिल और दिमाग को हैक करने की कला में महारत हासिल की है


 

share & View comments