scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिअसम में नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए सोनोवाल और हिमंता बिस्वा सरमा को दिल्ली बुलाया गया

असम में नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए सोनोवाल और हिमंता बिस्वा सरमा को दिल्ली बुलाया गया

असम विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत मिली है. 126 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 60 सीटें और उसके गठबंधन सहयोगी एजीपी को 9 और यूपीपीएल को 6 सीटें मिली हैं.

Text Size:

नई दिल्ली/गुवाहाटी: भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने असम में अगली सरकार के नेतृत्व को लेकर चर्चा करने के लिए असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को शुक्रवार को दिल्ली बुलाया है.

सूत्रों ने यह जानकारी दी.

असम में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत मिली है.

सूत्रों के मुताबिक सोनोवाल और सरमा की बैठक शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के महासचिव बी एल संतोष और अन्य नेताओं के साथ होने वाली है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे या नहीं.

असम भाजपा के प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘सोनोवाल और सरमा अगली सरकार के गठन पर चर्चा के लिए शनिवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.’


यह भी पढ़ें: आरएसएस ने कहा-बंगाल हिंसा सुनियोजित साजिश, पुलिस-प्रशासन ने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया


 

share & View comments