नई दिल्ली: राज्य सभा में बुधवार को आम आदमी पार्टी के तीन सदस्यों संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को सदन की कार्यवाही बाधित करने पर दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया. बाद में उन्हें मार्शल की मदद से सदन से बाहर किया गया.
सांसदों को सदन से बाहर किए जाने पर आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘किसानो के हक में आवाज़ उठाई तो मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी के तीनो सांसदों को निलंबित कर दिया. आम आदमी पार्टी सड़क से संसद तक काले कानून के खिलाफ लड़ते रहेगी.’
किसानो के हक़ में आवाज़ उठाई तो मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी के तीनो सांसदों को निलंबित कर दिया।
आम आदमी पार्टी सड़क से संसद तक काले क़ानून के खिलाफ लड़ते रहेगी।@SanjayAzadSln@AAPNDGupta @DrSushilKrGuptapic.twitter.com/clQRLCh0qc
— AAP (@AamAadmiParty) February 3, 2021
संजय सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस और भाजपा में गुप्त समझौते का आरोप लगाया.
आज “आप” ने संसद में किसानों के मुद्दे पे भाजपा सरकार का विरोध किया
जब हम विरोध कर रहे थे तो राज्यसभा अध्यक्ष ने ग़ुलाम नबी आज़ाद से पूछा-“Are we helpless?” तो ग़ुलाम साहिब ने कहा-“We stand by what we decided
मतलब? कांग्रेस और भाजपा में क्या गुप्त समझौता हुआ?
ये ज़रूर देखें pic.twitter.com/mUjNSHAGVJ
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 3, 2021
सुबह, उच्च सदन में शून्यकाल समाप्त होने पर संजय सिंह ने आंदोलन कर रहे किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाने का प्रयास किया. लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें अनुमति नहीं दी और कहा कि सदस्य राष्ट्रपति अभिभाषण पर होने वाली चर्चा में अपनी बात रख सकते हैं.
लेकिन इसके बाद भी आप सदस्यों ने नए कृषि कानूनों का विरोध जारी रखा और नारेबाजी शुरू कर दी.
सभापति नायडू ने पहले उन्हें चेतावनी दी और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने को कहा. उन्होंने कहा कि तीन सदस्य सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं कर सकते.
बहरहाल आप सदस्यों का हंगामा जारी रहा और सभापति ने उन्हें नियम 255 के तहत दिन भर के लिए निलंबित कर दिया और तीनों सदस्यों को सदन से बाहर जाने को कहा. पर निलंबित सदस्यों ने आसन के निर्देश को स्वीकार नहीं किया और सदन में ही बने रहे.
इस पर सभापति ने नौ बजकर करीब 35 मिनट पर बैठक पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी.
बैठक फिर शुरू होने पर सभापति नायडू ने तीनों सदस्यों को बाहर जाने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने मार्शल को बुला लिया. मार्शल की मदद से आप के तीनों सदस्यों को सदन से बाहर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर विदेशियों के बयान को MEA ने बताया गैर-जिम्मेदाराना, कहा- प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा