scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतितृणमूल के एक और विधायक समीर चक्रवर्ती ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, जारी रखेंगे पार्टी के लिए प्रचार

तृणमूल के एक और विधायक समीर चक्रवर्ती ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, जारी रखेंगे पार्टी के लिए प्रचार

समीर चक्रवर्ती ने अपने चुनाव न लड़ने की बात फेसबुक पर पोस्ट कर बताई है. कहा है मैंने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को बता दिया है कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी के लिए प्रचार करूंगा.

Text Size:

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और पार्टी छोड़ने के बीच तृणमूल के एक और विधायक समीर चक्रवर्ती ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेतृत्व ने कहा कि वे इस मुद्दे पर चक्रवर्ती से बात करेंगे.

चक्रवर्ती ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा, ‘मैंने पार्टी सुप्रीमो (ममता बनर्जी) को बता दिया है कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी के लिए प्रचार करूंगा.’

चक्रवर्ती पहली बार बांकुरा जिला में तालडंगरा से विधायक चुने गये थे. वह टीवी समाचार चैनलों पर होने वाले कार्यक्रमों में तृणमूल का जाना माना चेहरा हैं और इन कार्यक्रमों में विभिन्न मुद्दों पर टीएमसी का विचार रखते हैं.

भाजपा नेता सायंतन बसु ने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ तालडंगरा निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी भाजपा से बेहद पीछे थी और यहां से भगवा पार्टी के सुभाष सरकार विजयी रहे थे. यह क्षेत्र बांकुरा संसदीय क्षेत्र में पड़ता है.


य़ह भी पढ़ें: बंगाल में TMC ने 50 महिलाओं, 42 मुस्लिमों को मैदान में उतारा, ममता बनर्जी नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव


 

share & View comments