scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिभोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा कोरोना काल में नहीं दिखीं एक्टिव, कांग्रेस के तंज पर भाजपा हुई आक्रामक

भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा कोरोना काल में नहीं दिखीं एक्टिव, कांग्रेस के तंज पर भाजपा हुई आक्रामक

कांग्रेस ने उनके गायब होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तो वहीं भाजपा के नेता ने उनकी सेहत ना ठीक होने की बात कहकर कांग्रेस पर पलटवार किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में इन दिनों कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना महामारी के बीच भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के भोपाल में कही नजर नहीं आने पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है.

भोपाल दक्षिण पश्चिम से विधायक और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा का कहना है कि, इस संकट के समय में भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा का गायब होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. शहर की जनता कई दिनों से परेशानियों का सामना कर रही है लेकिन क्षेत्र की सांसद गायब है. सांसद ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को भोपाल में लाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए.

कांग्रेस द्वारा साध्वी को घेरने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस को जवाब दिया कि, ‘साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को कांग्रेस की सरकार ने बहुत प्र​ताड़ित किया. उनको टार्चर​ किया गया, करंट लगाया गया, साथ ही कई तरह के रासायनिक पदार्थों के इंजेक्शन दिए गए. साध्वी उससे पीड़ित हैं. साध्वी की आंख में इससे रिएक्शन हो गया है. एक आंख बिल्कुल खुल नहीं रही और दिखना बंद हो गया है.’

शर्मा ने आगे कहा, ‘पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के इशारे पर डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में उन पर जेल में बहुत ही अत्याचार किए गए. साध्वी भागी नहीं हैं. मैदान में हैं. उनके सभी कार्यकर्ता उनके साथ हैं. हमें बताएं क्या परेशानी है, क्या चाहिए. साध्वी ने अपनी सांसद निधि कोरोना के लिए दे दी है. जो कष्ट कांग्रेस सरकार ने उन्हें दिए हैं आज उस प्रताड़ना का असर साध्वी पर दिखाई दे रहा है. साध्वी को चलने, देखने में और बोलने में परेशानी हो रही है. दिल्ली एम्स में लगातार उनका इलाज चल रहा है.

कांग्रेस द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया. साध्वी ने ट्वीट कर कहा कि मैं अस्वस्थ हूं. ‘कांग्रेस की प्रताड़नाओं का दंश मै आज भी झेल रही हूं. कांग्रेस के मेरे बारे में असंवेदनशील बयान उनकी निम्न मानसिकता का परिचायक है. कांग्रेस हमेशा से महिलाओं का, सन्यासियों का और राष्ट्र भक्तों का अपमान करती रही है. हमारे मा. विधायक रामेश्वर जी का कांग्रेस को सटीक जवाब.’

गौरतलब है कि साध्वी को भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भोपाल से मैदान में उतारा था. इस दौरान वे कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में रही हैं. मालेगांव बम धमाके मामले पर साध्वी पर कोर्ट में केस भी चल रहा है.

share & View comments