चंडीगढ़: पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शनिवार को गठबंधन किया. बसपा पंजाब के 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर चुनाव लड़ेगी, बाकी सीटें शिअद के हिस्से में आएंगी.
गठबंधन की घोषणा करते हुए शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इसे ‘पंजाब की राजनीति में नया सवेरा बताया.’ वहीं उन्होंने य़ह भी कहा, ‘आज ऐतिहासिक दिन है… पंजाब की राजनीति की बड़ी घटना है.’ इस दौरान बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा वहां मौजूद थे.
गठबंधन की घोषणा के बाद वहीं पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक के बाद एक ट्वीट जनता को बधाई दी वहीं कहा, ‘शिअद और बसपा का गठबंधन पंजाब में नई राजनीतिक और सामाजिक शुरुआत है. जनता को इस ऐतिहासिक कदम के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं .’
मायावती ने लिखा,’ पंजाब में आज शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित गठबंधन यह एक नया राजनीतिक व सामाजिक पहल है, जो निश्चय ही यहां राज्य में जनता के बहु-प्रतीक्षित विकास, प्रगति व खुशहाली के नए युग की शुरूआत करेगा. इस ऐतिहासिक कदम के लिए लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.’
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और लिखा, ‘वैसे तो पंजाब में समाज का हर तबक़ा कांग्रेस पार्टी के शासन में यहां व्याप्त गरीबी, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी आदि से जूझ रहा है, लेकिन इसकी सबसे ज्यादा मार दलितों, किसानों, युवाओं व महिलाओं आदि पर पड़ रही है, जिससे मुक्ति पाने के लिए अपने इस गठबन्धन को कामयाब बनाना बहुत जरूरी.
2022 में सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए मायावती ने लिखा, ‘साथ ही, पंजाब की समस्त जनता से पुरज़ोर अपील है कि वे अकाली दल व बी.एस.पी. के बीच आज हुये इस ऐतिहासिक गठबन्धन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए यहां सन् 2022 के प्रारम्भ में ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव में इस गठबन्धन की सरकार बनवाने में पूरे जी-जान से अभी से ही जुट जाएं.’
बता दें इस दौरान शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने बसपा प्रमुख मायावती से फोन पर बात की, शिअद-बसपा गठबंधन पर बधाई भी दी.
बातचीत के दौरान उन्होंने मायावती से कहा, ‘हम आपको जल्द ही पंजाब आने का न्योता देंगे.’
किन किन सीटों से लड़ेगी बसपा
बसपा के हिस्से में जालंधर का करतारपुर साहिब, जालंधर पश्चिम, जालंधर उत्तर, फगवाड़ा, होशियारपुर सदर, दासुया, रुपनगर जिले में चमकौर साहिब, पठानकोट जिले में बस्सी पठाना, सुजानपुर, अमृतसर उत्तर और अमृतसर मध्य आदि सीटें आयी हैं.
इससे पहले शिअद का भाजपा के साथ गठबंधन था, लेकिन पिछले साल केन्द्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को लेकर बादल नीत पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का साथ छोड़ दिया.
शिअद के साथ गठबंधन में भाजपा 23 सीटों पर चुनाव लड़ा करती थी.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस, SP, BSP, RLD, SP, RLD- पत्रकार शाहिद सिद्दीकी का 24 साल का राजनीतिक सफर