scorecardresearch
Monday, 2 December, 2024
होमराजनीति'रोहिंग्या, बांग्लादेश से आए ये लोग घुसपैठिए हैं' आदेश गुप्ता ने कहा- दिल्ली में जल्द दिखेगा CAA NRC

‘रोहिंग्या, बांग्लादेश से आए ये लोग घुसपैठिए हैं’ आदेश गुप्ता ने कहा- दिल्ली में जल्द दिखेगा CAA NRC

दिप्रिंट ने आदेश गुप्ता से बुलडोजर ऑपरेशन से लेकर बग्गा की गिरफ्तारी तक और दिल्ली में CAA NRC से लेकर MCD चुनावों के लिए बीजेपी की तैयारी पर बातचीत की. 

Text Size:

नई दिल्ली: अतिक्रमण और धर्म को एक ही नजर से नहीं देखा जाना चाहिए, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सोमवार को शाहीन बाग और जहांगीरपुरी इलाकों में बीजेपी शासित एमसीडी के अतिक्रमण विरोधी अभियानों की आलोचनाओं का जवाब देते हुए यह बयान दिया.

उन्होंने कहा, ‘देश पहले है, दिल्ली पहले है, राजनीति बाद में है.’

दिप्रिंट ने आदेश गुप्ता से बुलडोजर ऑपरेशन से लेकर बग्गा की गिरफ्तारी तक और दिल्ली में CAA NRC से लेकर MCD चुनावों के लिए बीजेपी की तैयारी पर बातचीत की.

दिल्ली के शाहीनबाग में सोमवार को MCD के बुलडोजर अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचे थे. लेकिन भारी विरोध के बाद उन्हें बेरंग ही लौटना भी पड़ा. जिसके बाद आरोप लगाए गए कि बीजेपी ऐसी कार्रवाइयों से समुदाय विशेष को टारगेट करने की कोशिश कर रही है. हालांकि आदेश गुप्ता इन आरोपो को खारिज करते हुए कहते हैं, ‘जब अतिक्रमण किया जाता है तो वह धर्मनिरपेक्ष होता है लेकिन जब उसे हटाया जाता है तो वह सांप्रदायिक हो जाता है. मेरा मानना है कि जो लोग इस धर्म के साथ जोड़कर देखते है, वो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.’

पिछले महीने जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण को ढहाने के लिए चलाए बुलडोजर के बाद सोमवार को शाहीनबाग में भी इसी तरह का अभियान देखने को मिला है. शाहीनबाग दिल्ली का वही इलाका है जो साल 2019 में सीएए एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के चलते केंद्र में आया था.

दिल्ली में CAA NRC

दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तीन नगर निकायों के प्रमुखों को ‘अवैध निर्माण’ को हटाने की मांग की थी. आदेश गुप्ता ने बताया कि जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान इस साल दिल्ली में ऐसा ‘सातवां’ अभियान था.

उन्होंने जहांगीरपुरी में चले बुलडोजर पर कहा, ‘वहां गुप्ता और झा के अवैध निर्माण को भी हटा दिया गया.’ उन्होंने कहा कि जब तक बुलडोजर शाहीन बाग में गए, तब तक राजधानी दिल्ली में 40 इलाकों में इसी तरह के अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए जा चुके थे

आदेश गुप्ता रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों को प्रवासी नहीं मानते हैं उनका कहना है कि दिल्ली सरकार इन्हें सुविधाएं दे रही है. इनके आधार कार्ड बनवा रही है ताकि इनका इस्तेमाल अपने वैट बैंक को भरने के लिए कर सके. जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे सुलझने के लिए CAA NRC को दिल्ली में लागू करने पर वह पार्टी में चर्चा करेंगे तो उन्होंने कहा, दिल्ली में जो भी दंगे होते हैं इनमें वही लोग शामिल है जो रोहिंग्या है और बांग्लादेश से आए है. इसमें कोई शक नहीं है. दिल्ली के माहौल को खराब करने का ये लोग काम करते हैं. मै जरूर भारत सरकार को इस बार में काम करने को कहूंगा.

आदेश गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली में जल्द ही CAA NRC देख सकते हैं. कुछ दिनों पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि कोरोना के कारण CAA NRC लागू होने में देरी हुई लेकिन जल्द ही इस पर काम शुरू होगा.

पंजाब के ‘सुपर सीएम’ केजरीवाल

तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर केजरीवाल पर हमला करते हुए आदेश गुप्ता यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘पंजाब के सुपर सीएम’ के रूप में काम कर रहे हैं

वो कहते हैं, ‘ये केजरीवाल की तानाशाही है. इससे यह साफ हो गया है कि केजरीवाल पंजाब पुलिस को टूल बनाकर काम कर रहे हैं. बग्गा की गिरफ्तारी के दौरान उन्हें पगड़ी तक नहीं पहनने दी गई. ये सिर्फ केजरीवाल की डिक्टेरशिप है और कुछ नहीं.’

बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा सीएम अरविंद केजरीवाल के मुखर आलोचक रहे हैं.पिछले शुक्रवार को उन्हें दिल्ली में उन्हीं के घर पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. बग्गा ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था.

बग्गा को पंजाब ले जा रही पुलिस टीम को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया था और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर उसे अपनी हिरासत में ले लिया था. एफआईआर में पंजाब पुलिस पर बग्गा का “अपहरण” करने का आरोप लगाया गया था.

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने मंगलवार को बग्गा को 6 जुलाई तक गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की, जबकि पंजाब पुलिस को आरोपों के संबंध में उससे पूछताछ करने की अनुमति दी.

बग्गा को मिली जमानत को आदेश गुप्ता न्याय की जीत बताते हैं. इसके अलावा दिल्ली में जल्द होने वाले MCD चुनावों को लेकर आदेश गुप्ता बीजेपी की जीत का दावा करते हैं.

दिल्ली में MCD चुनावों को लेकर BJP की तैयारी

‘आप’ ने आरोप लगाया है कि बीजेपी एमसीडी चुनावों में देरी करने की कोशिश कर रही है, इस पर आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक के अनुसार परिसीमन प्रक्रिया पूरी होते ही नगर निकाय चुनाव होंगे.

MCD चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार तैयारी कर रही है. हालांकि चुनावों को लेकर उनकी विशेष तैयारियों में केजरीवाल सरकार की स्किमों की ‘पोल खोलने’ के अलावा कुछ और नजर नहीं आता.

एक तरफ जहां केजरीवाल सरकार अपने शिक्षा मॉडल को दूसरे राज्यों में जाकर प्रचारित कर रही है, वहीं आदेश गुप्ता इनके विकास मॉडल को खोखला बताते हुए कहते हैं, ‘एक क्लास में 80-80 बच्चे हैं. केवल 10 प्रतिशत स्कूल बेहतर कर देने से शिक्षा बेहतर नहीं होती है. दिल्ली में शिक्षा का स्तर बेहद खराब है. अगर दिल्ली के सरकारी स्कूल इतने अच्छे हैं तो नेता और अधिकारी अपने बच्चों को इसमें क्यों नहीं पढ़ाते हैं. हम जल्द ही केजरीवाल सरकार की सच्चाई की पोल खोलने के लिए अभियान चलाएंगे.’

आदेश गुप्ता कहते हैं, ‘दिल्ली MCD चुनावों में बीजेपी जीतने वाली है और आम आदमी पार्टी दूर-दूर तक नहीं है. दिल्ली सरकार ने तमाम वादे किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया. यह अब हर व्यक्ति जान चुका है.’

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें-गुजरात में बोले राहुल गांधी- भाजपाई हुकूमत आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन पर डाका डाल रही है


 

 

share & View comments