scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिजीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है, हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए: राहुल गांधी

जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है, हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए: राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी पिछले दिनों ‘को-विन’ पंजीकरण की अनिवार्यता को लेकर सवाल किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण होने पर सवाल खड़े करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उन्हें भी टीका लगना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘टीके के लिए सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण काफी नहीं है. टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए. जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है.’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी पिछले दिनों ‘को-विन’ पंजीकरण की अनिवार्यता को लेकर सवाल किया था.

उन्होंने कहा था, ‘हमने कई बार कहा कि यह अनिवार्य नहीं होना चाहिए क्योंकि देश में बहुत सारे लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है. सरकार ने मांग सुनी, लेकिन पूरी नहीं सुनी. अभी सरकारी अस्पतालों में पंजीकरण अनिवार्य नहीं है, लेकिन निजी अस्पताल के लिए है. हम फिर से कहना चाहते हैं कि सभी जगह को-विन पंजीकरण अनिवार्य नहीं होना चाहिए.’


यह भी पढ़ें: पटिलाया में 63 मेडिकल टीम गर्भवती महिलाओं को कोविड से बचाने की बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहीं


 

share & View comments