scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमराजनीतिपश्चिम बंगाल के बारासात और देगांगा सीट पर फिर से मतदान संपन्न, 75% से ज्यादा हुई वोटिंग

पश्चिम बंगाल के बारासात और देगांगा सीट पर फिर से मतदान संपन्न, 75% से ज्यादा हुई वोटिंग

बारासात सीट के देगांगा स्थित मतदान केंद्र पर 75.17 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मथुरापुर सीट के काकद्वीप स्थित मतदान केंद्र पर 80.46 प्रतिशत मतदान हुआ.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीट के एक-एक मतदान केंद्र पर सोमवार को पुन: मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बारासात सीट के देगांगा स्थित मतदान केंद्र पर 75.17 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मथुरापुर सीट के काकद्वीप स्थित मतदान केंद्र पर 80.46 प्रतिशत मतदान हुआ.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ”दोनों मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से पुनर्मतदान हुआ. इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.”

उन्होंने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक संपन्न हुआ था.

अधिकारियों ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर रविवार को पुन: मतदान का निर्णय लिया गया.

दोनों लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान हुआ था.


यह भी पढ़ेंः मतदान के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के नंबर बदल गए : भूपेश बघेल


share & View comments