scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिराउत ने किया 21 बागी विधायकों के समर्थन का दावा, कहा- उद्धव 'बहुत जल्द' वर्षा बंग्ला में लौटेंगे

राउत ने किया 21 बागी विधायकों के समर्थन का दावा, कहा- उद्धव ‘बहुत जल्द’ वर्षा बंग्ला में लौटेंगे

शिवसेना नेता राउत ने कहा, 'उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में वापस आएंगे. गुवाहाटी के 21 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है और जब वे मुंबई लौटेंगे, तो वे हमारे साथ रहेंगे.'

Text Size:

मुंबई: शिवसेना, जो पार्टी के भीतर गुटबाजी से जूझ रही है, जिससे महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक संकट पैदा हो रहा है, ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे के तहत गुवाहाटी में डेरा डाले हुए 21 बागी विधायकों ने पार्टी से संपर्क किया है.

राउत ने गुरुवार को कहा कि उद्धव ठाकरे, जिन्होंने बुधवार रात मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास खाली किया था, ‘बहुत जल्द वर्षा बंगले में लौटेंगे.’

राउत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में वापस आएंगे. गुवाहाटी के 21 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है और जब वे मुंबई लौटेंगे, तो वे हमारे साथ रहेंगे.’

इस बीच, शिवसेना सांसद विनायक राउत ने दावा किया कि कम से कम 18 विधायक पार्टी के संपर्क में हैं.

सांसद ने कहा, ‘गुवाहाटी में कम से कम 18 विधायकों ने मुंबई में शिवसेना नेताओं से संपर्क किया है और उनमें से कई जल्द ही लौट आएंगे.’

इससे पहले आज, राउत ने गुरुवार को कहा कि अगर बागी विधायक इसके लिए इच्छुक हैं तो शिवसेना एमवीए सरकार से बाहर आने के लिए तैयार है.

राउत ने कहा, ‘विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए, उन्हें मुंबई वापस आना चाहिए और सीएम के साथ इस पर चर्चा करनी चाहिए. हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर एमवीए से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यहां आना होगा और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा करनी होगी.’

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित एक पत्र ट्वीट किया, और इसे कैप्शन दिया, ‘यह विधायकों की भावना है.’

पत्र के अनुसार, शिवसेना नेताओं की मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच नहीं है.

विधायक ने पत्र में लिखा है, ‘सीएम कभी सचिवालय में नहीं होते, इसके बजाय, वह मातोश्री (ठाकरे निवास) में रहते हैं. हम लोगों को सीएम के आसपास बुलाते थे लेकिन वे कभी हमारे कॉल अटेंड नहीं करते थे। हम इन सभी चीजों से तंग आ चुके थे और एकनाथ शिंदे को यह कदम उठाने के लिए राजी कर चुके थे.’

पत्र में आगे लिखा है, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि आपके बंगले के अंदर लोगों को जाने दिया जा रहा है लेकिन ये दरवाजे चुने हुए विधायकों के लिए बंद थे. हम अपने निर्वाचन क्षेत्रों और अन्य कामों को लेकर अपनी समस्याओं के साथ आए थे, लेकिन हमें घंटों एक साथ बाहर रहने के लिए मजबूर किया गया था. दूसरी ओर, एकनाथ शिंदे की पहुंच थी. हम घंटों वर्षा के द्वार पर खड़े रहे. केवल एकनाथ शिंदे ही थे जिन्होंने हमारा समर्थन किया.’

‘सीएम के आसपास के लोग तय करते थे कि हम उनसे मिल सकते हैं या नहीं. हमें लगा कि हमारा अपमान किया गया है. सीएम कभी सचिवालय में नहीं हुआ करते थे, इसके बजाय, वह मातोश्री (ठाकरे निवास) में रहते थे. हम सीएम आसपास के लोगों को बुलाते थे लेकिन वे कभी हमारी नहीं सुनते थे. हम इन सब बातों से तंग आ चुके थे और एकनाथ शिंदे को यह कदम उठाने के लिए राजी किया.’

विधायकों ने पत्र में आगे कहा कि आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा के दौरान उन्हें अयोध्या जाने से रोक दिया गया था.

‘जबकि हम सीएम से नहीं मिल पाए, हमारे ‘असली विपक्ष’- कांग्रेस और राकांपा के लोगों को उनसे मिलने के अवसर मिलता था और यहां तक ​​कि उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्रों में काम के लिए धन भी दिया जाता था. जब हिंदुत्व और राम मंदिर पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, फिर पार्टी ने हमें अयोध्या जाने से क्यों रोका? आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा के दौरान विधायकों को बुलाया गया और अयोध्या जाने से रोक दिया गया.’

गौरतलब है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के कुल 42 विधायक मौजूद हैं जबकि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और शिवसेना के साथ सिर्फ 13 विधायक हैं.

अजित पवार और छगन भुजबल बोले-

NCP नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा, ‘सरकार को बचाना तीनों दलों (एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना) की जिम्मेदारी है. संजय राउत ही जानते हैं कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया (शिवसेना MVA से बाहर निकलने पर विचार कर रही है).

पार्टी की बैठक के बाद NCP नेता छगन भुजबल ने कहा, ‘हम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ खड़े हैं और अंतिम क्षण तक उनका समर्थन करेंगे. हमारे पास सरकार के लिए नंबर हैं क्योंकि शिवसेना के किसी विधायक ने इस्तीफा नहीं दिया है और न ही शिवसेना ने किसी को पार्टी से निष्कासित किया है.’


यह भी पढ़ें: ‘हमारा अपमान किया गया, CM से मिलने नहीं दिया जाता’- शिवसेना के बागी विधायकों का उद्धव को खुला पत्र


 

share & View comments