scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीति'आपकी आवाज महा बुलंद है,' सदन के हंगामें से जब नाराज़ हुईं जया बच्चन तो सभापति धनखड़ ने ऐसे मनाया

‘आपकी आवाज महा बुलंद है,’ सदन के हंगामें से जब नाराज़ हुईं जया बच्चन तो सभापति धनखड़ ने ऐसे मनाया

राज्यसभा में भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीमों को ऑस्कर जीतने पर बधाई देने के लिए जैसे जया बच्चन सीट से उठीं हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद सांसद नाराज हो गईं.

Text Size:

नई दिल्ली: राज्यसभा और लोकसभा में बजटसत्र के दूसरे चरण का दूसरा सत्र भी हंगामें की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. राज्यसभा में मंगलवार को एक ओर जहां ऑस्कर जीत कर इतिहास रचने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीमों को बधाई देने का दौर चल रहा था उस दौरान सदन में हंगामा मचने लगा जिसके बाद सांसद जया बच्चन नाराज हो गईं.

जया ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को बधाई देते देते चुप हो गईं और उन्होंने कहा कि अरे क्या-क्या बीच- बीच में…. इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ सभी सांसदों को शांत कराते हुए नजर आए वहीं उन्होंने नाराज हुई जया को मनाने के लिए कहा, ‘मैम आप बोलिए, आपकी आवाज बुलंद ही नहीं महा बुलंद है.’

अडाणी शेयरों के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

राज्यसभा सदस्यों ने मंगलवार को ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीमों को ऑस्कर जीतने पर बधाई दी, इस बीच टीम को बधाई देते हुए सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैं सदन को बताना चाहती हूं कि ‘सिनेमा का बाजार अब भारत में है US में नहीं.’

विपक्ष के शोर के बीच जब जया बच्चन बोलने के लिए उठीं तभी किसी सांसद ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद जया चुप होती नजर आईं और नाराज होते हुए कहा, ‘आप मुझे बोलने नहीं दे रहे है.’ तभी चेयरमैन जगदीप धनखड़ मुस्कुराते हुए उनसे कहा कि ‘आपकी बुलंद आवाज़ है. आप बोलिए.’

लाल साड़ी पहने सांसद जया बच्चन धनखड़ की आवाज को लेकर मिली तारीफ के बाद अपनी मुस्कुराहट को रोकते हुए धन्यवाद भी कहा.

हालांकि जया बच्चन का गुस्सा जग जाहिर है.

चेयरमैन धनखड़ ने कहा, ‘ये उपलब्धियां भारतीय कलाकारों की विशाल प्रतिभा, अपार रचनात्मकता और प्रतिबद्ध समर्पण को दर्शाती हैं. वास्तव में यह हमारे वैश्विक उत्थान और मान्यता का एक और पहलू है.’

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन भाषण का मुद्दा उठाया. अडाणी शेयरों के मुद्दे को उठाने का फैसला समान विचारधारा वाले विपक्षी दल के नेताओं की बैठक में लिया गया.


यह भी पढ़ें: ऑस्कर के लिए नंगे पैर ही गए थे राम चरण, The Elephant Whisperers से भारतीय महिलाओं ने मचाई धूम


share & View comments