जोधपुर: कांग्रेस ने रविवार को गुजरात के अपने करीब 24 विधायकों को यहां निकट के सिरोही में रिसॉर्ट में भेज दिया और आरोप लगाया कि चार राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव से पहले भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी है.
गुजरात कांग्रेस के तीन विधायकों के भाजपा में जाने के दो दिन बाद यह कदम उठाया गया है.
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पार्टी विधायकों को अम्बाजी के निकट गुजरात-राजस्थान सीमा पर सिरोही में वाइल्ड विंड्स रिसॉर्ट में रखा गया है ताकि राज्यसभा की सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले तैयारी की जा सके.
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने गुजरात की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कोरोनावायरस संकट के चलते जहां सरकार को लोगों के जीवन को बचाने का काम करना चाहिए, वहीं सरकार अपनी मशीनरी का उपयोग करके जनप्रतिनिधियों को धमकाने और खरीद-फरोख्त का काम कर रही है. हमारे विधायक आगामी रणनीति पर विचार करने लिए यहां ठहरे हुए है.’
उन्होंने यह नहीं बताया कि विधायक कितने दिन सिरोही के रिसॉर्ट में रुकेंगे.
गुजरात के विधायक शनिवार रात को रिसॉर्ट में पहुंचने लगे थे और उनका रविवार देर रात यहां पहुंचना जारी रहा.
सूत्रों ने बताया कि गुजरात से अभी तक करीब 24 विधायकों को लाया जा चुका है.
हालांकि भाजपा की सिरोही इकाई ने रिसॉर्ट के मालिक के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.