scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमराजनीतिराहुल ने चीन को लेकर चेताया, कहा- वह लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में LAC के पास बना रहा एयरबेस

राहुल ने चीन को लेकर चेताया, कहा- वह लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में LAC के पास बना रहा एयरबेस

उन्होंने ट्वीट किया, ‘सीमा पर हम एक युद्ध के नये प्रतिमान का सामना कर रहे हैं. इसे नज़रअंदाज़ करने से काम नहीं चलेगा.’

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन की ओर से सीमा के निकट सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किये जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत अपनी सीमा पर युद्ध के नये प्रतिमान का सामना कर रहा है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘सीमा पर हम एक युद्ध के नये प्रतिमान का सामना कर रहे हैं. इसे नज़रअंदाज़ करने से काम नहीं चलेगा.’

कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की, उसमें कहा गया है कि चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट 10 नये एयर बेस का निर्माण कर लिया है तथा भारतीय सीमा के निकट वह अपनी अन्य सैन्य आधारभूत अवसंरचना को भी मजबूत कर रहा है.

share & View comments