आइजोल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ देश के 60 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से भी अधिक है. उन्होंने कहा मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और विपक्षी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) की बदौलत राज्य में बीजेपी अपना पैर जमा रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मिज़ोरम की राजधानी आइजोल में बोलते हुए कहा, “भाजपा-आरएसएस एमएनएफ और जेडपीएम को मिज़ोरम में एंट्री पॉइंट के रूप में देखते हैं. मिज़ोरम के लोगों को यह एहसास होना चाहिए कि भाजपा-आरएसएस की योजना लंबी है. यदि आप एमएनएफ या जेडपीएम को वोट देते हैं, तो यह वास्तव में वह भाजपा वोट देना होगा. ये पार्टियां बीजेपी के साथ रिश्ता बनाकर पूरी तरह खुश हैं. वैचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी कभी भी भाजपा के साथ रिश्ता नहीं रख सकती. यह हमारे लिए असंभव है क्योंकि हमारे डीएनए का मूल वैचारिक रूप से उनके डीएनए के मूल के विपरीत है.”
Consider me your partner and your soldier in Delhi.
The BJP-RSS want their idea to enter Mizoram. They need partners to enter Mizoram, and MNF & ZPM will help the BJP infiltrate their idea into the state.
The BJP-RSS want an India that runs from Delhi and is fully controlled… pic.twitter.com/WS6ma8V35t
— Congress (@INCIndia) October 17, 2023
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस मिज़ोरम में सत्ता में आती है तो बुजुर्गों को दो हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, 750 रुपये में गैस सिलेंडर और उद्यमियों को समर्थन देगी.
गांधी ने कहा, “तांग पुइहना’ योजना के तहत कांग्रेस पार्टी छोटे व्यवसायों को सीधे वित्तीय, बैंकिंग और तकनीकी सहायता प्रदान करेगी. हम एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटाकर 750 रुपये करने जा रहे हैं. हम हमारे सभी वरिष्ठ नागरिकों को 2000 रुपये भी प्रति माह देंगे.”
मिज़ोरम में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.
यह भी पढ़ें : राजस्थान चुनाव में टिकट न पाने वाले BJP नेताओं में बगावत, सीनियर नेता गुस्से को शांत करने में जुटे
‘बीजेपी-आरएसएस दिल्ली से भारत को चलाना चाहते हैं’
राहुल ने कहा, “दिल्ली में मुझे अपना साथी और अपना सिपाही समझें. भाजपा-आरएसएस चाहते हैं कि उनका विचार मिजोरम में प्रवेश करे. उन्हें मिज़ोरम में प्रवेश करने के लिए भागीदारों की आवश्यकता है, और एमएनएफ और जेडपीएम भाजपा को राज्य में उनके विचार की घुसपैठ करने में मदद करेंगे. भाजपा-आरएसएस एक ऐसा भारत चाहते हैं जो दिल्ली से चले और पूरी तरह से नरेंद्र मोदी और आरएसएस द्वारा नियंत्रित हो. हम ऐसा भारत चाहते हैं जो भारत के लोगों द्वारा चलाया जाए.”
पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए चुनावी राज्य मिज़ोरम की यात्रा के दौरान राजधानी आइजोल में राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी गठबंधन अपने मूल्यों, संवैधानिक ढांचे और धर्म या संस्कृति से परे लोगों की खुद को अभिव्यक्त करने और सद्भाव से रहने की स्वतंत्रता को संरक्षित कर ‘‘भारत की अवधारणा’’ की रक्षा करेगा.
भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘‘हमारे देश के लिए उनका दृष्टिकोण हमसे अलग है. आरएसएस का मानना है कि भारत को एक ही विचारधारा और संगठन द्वारा शासित किया जाना चाहिए, जिसका हम विरोध कर रहे हैं. हम विकेंद्रीकरण में विश्वास करते हैं जबकि भाजपा का मानना है कि सभी निर्णय दिल्ली में लिए जाने चाहिए.’’
उन्होंने दावा कि कांग्रेस मिज़ोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव जीतेगी.
राहुल ने कहा, ‘‘हम मध्य प्रदेश में भाजपा को समेट देंगे. हमने छत्तीसगढ़ में उनको हराया और दोबारा हराएंगे. पिछले चुनावों में राजस्थान में भाजपा को हराया था और यहां भी जीत दोहराएंगे. हम पूर्वोत्तर में भी ऐसा ही करेंगे. किसी को भी कांग्रेस को कम नहीं आंकना चाहिए.’’
उन्होंने भाजपा पर देश के संपूर्ण संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की नींव स्थापित करने में मदद की है और इस पुरानी पार्टी का उस नींव की रक्षा करने का इतिहास रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्य भाजपा और आरएसएस के हमलों का सामना कर रहे हैं, यह आपकी धार्मिक आस्थाओं की बुनियाद के लिए खतरा है. हम चाहते हैं कि मिज़ोरम के लोग अपने भविष्य को लेकर सही निर्णय लें और वे खुद को, अपनी धार्मिक या सामाजिक प्रथाओं को व्यक्त करने में सहज महसूस करें. हम नहीं मानते कि मिज़ोरम पर दिल्ली से शासन किया जाना चाहिए. हम राज्य के लोगों को सत्ता सौंपने में विश्वास करते हैं.’’
भाजपा पर मिज़ोरम में पैर जमाने के लिए एमएनएफ और जेडपीएम को इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मिज़ोरम की अवधारणा और स्थानीय निवासियों की स्वतंत्रता, परंपरा और धर्म की रक्षा करने की लड़ाई है.
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर एमएनएफ सीधे तौर पर भाजपा से जुड़ी हुई वहीं यह भी स्पष्ट कि जेडपीएम केंद्र में सत्तारूढ़ दल से मुकाबाल नहीं कर रही है.
राहुल ने यह दावा किया, ‘‘मिज़ोरम में कांग्रेस सरकार बनाएगी. राज्य के लोग सब समझते हैं कि क्या हो रहा है… चुनाव में असली सवाल यही है कि क्या आरएसएस मिज़ोरम को शासन करने जा रहा है या नहीं. एमएनएफ या जेडपीएम के जरिये ऐसा किया जा सकता है.’’
राहुल गांधी ने राज्य के लिए गिनाए कांग्रेस के काम
कांग्रेस नेता ने कहा, “हमारे दृष्टिकोण से, यह महत्वपूर्ण है कि हम मिज़ोरम राज्य के लिए एक दृष्टिकोण पेश करें. और हमारे पास इसे दिखाने के लिए एक रिकॉर्ड है: 1995 में लेंगपुई हवाई अड्डा, 2010 में राजीव गांधी स्टेडियम, मिज़ोरम राज्य कैंसर संस्थान, मिज़ोरम मेडिकल कॉलेज, 2011 में नई भूमि उपयोग नीति.”
उन्होंने कहा, “मैं यहां खोखली बातें नहीं कर रहा हूं. यदि आप उन राज्यों की जांच करें जिन पर हम शासन कर रहे हैं, तो आप देख सकते हैं कि हम भविष्य के लिए एक नज़रिया दे रहे हैं.”
कांग्रेस नेता ने नोटबंदी और जीएसटी को बनाया राज्य में मुद्दा
कांग्रेस नेता गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी राज्य में रोजगार की बर्बादी का कारण बताया.
उन्होंने कहा, “नोटबंदी और गलत जीएसटी के बाद मिजोरम के लोगों के लिए रोजगार पाना बहुत मुश्किल हो गया है. नोटबंदी और जीएसटी दोनों को अडानी जैसे सबसे अमीर लोगों की मदद के लिए डिज़ाइन किया गया था.”
यह भी पढ़ें : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- देश का बंटवारा जिन्ना नहीं, हिंदू महासभा की वजह से हुआ