scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमराजनीतिकाठमांडू के नाइट क्लब में मौजूद राहुल गांधी का वीडियो आया सामने, कांग्रेस ने कहा- शादी में शरीक होने गए

काठमांडू के नाइट क्लब में मौजूद राहुल गांधी का वीडियो आया सामने, कांग्रेस ने कहा- शादी में शरीक होने गए

कथित रूप से काठमांडू के एक नाइट क्लब में पार्टी करते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है जिस पर बीजेपी हमलावर हो रही है. कांग्रेस ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वो दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल गए हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काठमांडू के किसी नाइट क्लब में ‘पार्टी’ करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में उनके आस-पास के लोग शराब पीते हुए देखे जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी तीन दोस्तों के साथ सोमवार को काठमांडू पहुंचे और इस वक्त मैरियट होटल में रुके हुए हैं.

BJP ने साधा निशाना

इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद और पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि, ‘अभी तो पार्टी बची हुई है, संकट पार्टी पर है परिवार पर नहीं.’

वहीं बीजेपी यूथ विंग के राष्ट्रीय महासचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पीएम मोदी को टारगेट करके लिखे गए कांग्रेस के एक पुराने ट्वीट को टैग करके इस वीडियो को शेयर किया.

वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने लिखा कि रेग्युलर पार्टीज, वैकेशन, हॉलीडे, प्लेज़र ट्रिप. उन्होंने लिखा कि व्यक्तिगत नागरिक के रूप में इस पर कोई समस्या नहीं है लेकिन एक एमपी, एक राष्ट्रीय पार्टी के स्थाई बॉस जो कि दूसरों को उपदेश देता हो उससे परेशानी है…

वहीं कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि यह राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं. वे किसके साथ हैं. क्या चीन के एजेंटों के साथ हैं. सवाल राहुल गांधी का नहीं देश का है.

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा, ‘पप्पू जी फुल टाइम टूरिस्ट और पार्ट टाइम राजनेता हैं. जब घूमने से फुरसत मिलती है तो राहुल गांधी झूठी कहानियां बनाते हैं और देश के लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश करते हैं.’

आगे उन्होंने कहा कि, उनकी टिप्पणियां खुद की पार्टी के सदस्यों को ही दिग्भ्रमित करती हैं. अगर वो इसी रास्ते पर आगे बढ़ते रहे तो यही स्थिति रहेगी.


यह भी पढ़ेंः बिजली संकट के लिए प्रधानमंत्री मोदी नेहरू को जिम्मेदार ठहराएंगे या राज्यों को: राहुल गांधी


‘विवाह समारोह में शामिल होने गए’

हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वे नेपाल किसी पत्रकार मित्र के व्यक्तिगत विवाह समारोह में गए थे. और जहां तक मुझे पता है…परिवार और मित्रों का होना और शादी समारोहों में हिस्सा लेना हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा है.

उन्होंने आगे कहा कि किसी शादी समारोह में हिस्सा लेना इस देश में अभी तक अपराध नहीं है. हो सकता है आज के बाद बीजेपी फैसला ले कि शादी समारोह में जाना गैर-कानूनी है और मित्रों का होना अपराध. लेकिन इसके बारे में हमें जानकारी जरूर दें ताकि हम उसी के हिसाब से अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों की शादियों में हिस्सा लेने की अपनी प्रथा को बदल सकें.

बता दें कि यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ है जब कांग्रेस ने पीएम मोदी के जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क के तीन दिवसीय यात्रा की आलोचना की थी. रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी की मित्र सुमनिमा उदास की आज शादी है और 5 मई को रिसेप्शन होगा. उनके पिता भीम उदास म्यामार में नेपाल के राजदूत रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कुशासन का लगाया आरोप


 

share & View comments