नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काठमांडू के किसी नाइट क्लब में ‘पार्टी’ करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में उनके आस-पास के लोग शराब पीते हुए देखे जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी तीन दोस्तों के साथ सोमवार को काठमांडू पहुंचे और इस वक्त मैरियट होटल में रुके हुए हैं.
BJP ने साधा निशाना
इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद और पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि, ‘अभी तो पार्टी बची हुई है, संकट पार्टी पर है परिवार पर नहीं.’
अभी तो पार्टी बची हुई है ? संकट पार्टी पर है परिवार पर नही pic.twitter.com/w4nvb6LYWy
— Manoj Tiwari ?? (@ManojTiwariMP) May 3, 2022
वहीं बीजेपी यूथ विंग के राष्ट्रीय महासचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पीएम मोदी को टारगेट करके लिखे गए कांग्रेस के एक पुराने ट्वीट को टैग करके इस वीडियो को शेयर किया.
साहब https://t.co/C8gKv9zVLS pic.twitter.com/VgbBc8rOhi
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 3, 2022
वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने लिखा कि रेग्युलर पार्टीज, वैकेशन, हॉलीडे, प्लेज़र ट्रिप. उन्होंने लिखा कि व्यक्तिगत नागरिक के रूप में इस पर कोई समस्या नहीं है लेकिन एक एमपी, एक राष्ट्रीय पार्टी के स्थाई बॉस जो कि दूसरों को उपदेश देता हो उससे परेशानी है…
Regular Parties, Vacations, Holidays, Pleasure Trips, Private Foreign Visits etc are nothing new to the nation now.
As a private citizen there’s no issue at all but when an MP, a permanent boss of a national political party who keeps preaching others….. https://t.co/r7bgkmHmvT— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 3, 2022
वहीं कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि यह राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं. वे किसके साथ हैं. क्या चीन के एजेंटों के साथ हैं. सवाल राहुल गांधी का नहीं देश का है.
ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं
राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ?
सवाल तो पूछे जाएंगे ?
सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का हैं https://t.co/dNmzqFo36L
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 3, 2022
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा, ‘पप्पू जी फुल टाइम टूरिस्ट और पार्ट टाइम राजनेता हैं. जब घूमने से फुरसत मिलती है तो राहुल गांधी झूठी कहानियां बनाते हैं और देश के लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश करते हैं.’
आगे उन्होंने कहा कि, उनकी टिप्पणियां खुद की पार्टी के सदस्यों को ही दिग्भ्रमित करती हैं. अगर वो इसी रास्ते पर आगे बढ़ते रहे तो यही स्थिति रहेगी.
यह भी पढ़ेंः बिजली संकट के लिए प्रधानमंत्री मोदी नेहरू को जिम्मेदार ठहराएंगे या राज्यों को: राहुल गांधी
‘विवाह समारोह में शामिल होने गए’
हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वे नेपाल किसी पत्रकार मित्र के व्यक्तिगत विवाह समारोह में गए थे. और जहां तक मुझे पता है…परिवार और मित्रों का होना और शादी समारोहों में हिस्सा लेना हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा है.
उन्होंने आगे कहा कि किसी शादी समारोह में हिस्सा लेना इस देश में अभी तक अपराध नहीं है. हो सकता है आज के बाद बीजेपी फैसला ले कि शादी समारोह में जाना गैर-कानूनी है और मित्रों का होना अपराध. लेकिन इसके बारे में हमें जानकारी जरूर दें ताकि हम उसी के हिसाब से अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों की शादियों में हिस्सा लेने की अपनी प्रथा को बदल सकें.
Rahul Gandhi went to a friendly country Nepal to participate in a pvt marriage function of a friend who also happens to be a journalist… last I checked, having family & friends & attending marriage ceremonies is a matter of our culture &civilization: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/zAF1Ec0MEt
— ANI (@ANI) May 3, 2022
बता दें कि यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ है जब कांग्रेस ने पीएम मोदी के जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क के तीन दिवसीय यात्रा की आलोचना की थी. रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी की मित्र सुमनिमा उदास की आज शादी है और 5 मई को रिसेप्शन होगा. उनके पिता भीम उदास म्यामार में नेपाल के राजदूत रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कुशासन का लगाया आरोप