scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमराजनीतिराहुल गांधी ही थे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, वही बने रहेंगे- सुरजेवाला

राहुल गांधी ही थे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, वही बने रहेंगे- सुरजेवाला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी पर पार्टी को विश्वास है और वही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे और बने रहेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी पर पार्टी को विश्वास है और वही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एलान किया था कि वह पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं और पार्टी किसी नॉन गांधी को अपना अध्यक्ष चुन ले. तभी से पार्टी कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता राहुल को मनाने में जुटे थे.

राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बने रहने की बात बुधवार को पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कही. सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष थे और बने रहेंगे.

कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक

वहीं दूसरी ओर 17 जून से शुरू हो रहे संसद सत्र को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के कोर नेताओं की बैठक हुई जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और के सी वेणुगोपाल सहित कई नेता शामिल हुए. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी रूप रेखा तैयार की गई.

कोर ग्रुप की मीटिंग वरिष्ठ पार्टी नेता एके एंटनी ने की. यह बैठक कांग्रेस वार रूम 15 गुरुद्वारा रक़ाब गंज में हुई. बता दें कि इस बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी हिस्सा नहीं शामिल हुईं क्योंकि वो आज अपने लोकसभा क्षेत्र राय बरेली गईं हैं.

सूत्रों के हवाला देते हुए एएनआई ने बताया कि इस बैठक में त्रिवंतपुरम से सांसद शशि थरूर, आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी, बेरहमपुर से सांसद अधीर रंजन चौधरी का नाम पार्टी लोकसभा में पार्टी के नेता के तौर पर चलाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की बनाई गई कोर कमेटी जल्द ही समाप्त कर दी जाएगी.

राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा- चक्रवात वायु में मदद के लिए रहें तैयार 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में चक्रवात वायु के आने से पहले बुधवार को लोगों की सुरक्षा के लिए दुआ की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद करने के लिए तैयार रहने की अपील की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘चक्रवात वायु गुजरात के तट पर पहुंचने वाला है. मैं सभी गुजरात कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे उन सभी क्षेत्रों में मदद करने के लिए तैयार रहें जो चक्रवात के रास्ते में आते हैं. मैं चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में सभी लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए दुआ करता हूं.’

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गुजरात के सौराष्ट्र तट से लगभग 600 किलोमीटर दूर दक्षिण में केंद्रित, चक्रवात वायु के गुरुवार को राज्य में दस्तक देने की आशंका है.

अधिकारियों ने कहा कि सौराष्ट्र क्षेत्र के कई तटीय जिलों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

share & View comments