scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिराहुल पीएम पर बरसे, कहा- शरीफ से गले मिलते हैं, पाक के पोस्टर ब्वाय हैं मोदी

राहुल पीएम पर बरसे, कहा- शरीफ से गले मिलते हैं, पाक के पोस्टर ब्वाय हैं मोदी

नवाज शरीफ के यहां घर पर शादी में गए, उनसे गले मिले, उन्हें अपने शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया. तो हम कैसे पाक के पोस्टर ब्वाय हुए. पीएम मोदी खुद पाकिस्तान के पोस्टर ब्वाय हैं.

Text Size:

नईदिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि सरकार ने बुधवार को कोर्ट में कहा है कि राफेल विमान सौदे से जुड़े अहम दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए है.

कई सारी चीजें गायब हो गई. इस सरकार का काम ही चीजें और फाइलें गायब करना है. कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि बीजपेपी सरकार में सबकुछ गायब हो गया है. पहले दो करोड़ युवाओं का रोगजार गायब हो गया है. किसानों का सही दाम मिलना गायब हो गया है. लोगों के खाते में आने वाला 15 लाख का वादा गायब हो गया.

किसानों के बीमा का दाम गायब हो गया. गायब…गायब…गायब.

राहुल गांधी आज अलग ही जोश में दिखे. उन्होंने मीडिया के बारे में कहा जा रहा है हम आप पर जांच करेंगे, क्योंकि राफेल से जुड़े दस्तावेज चोरी हो गए हैं. जिसने 30 हजार करोड़ रुपए को घोटाला किया है. इसके बारें में फाइलों में साफ लिखा है लेकिन उसकी कोई जांच नहीं हो रही है.

सब लोग चौकीदार को बचाकर रख रहे है

राहुल ने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि सरकार कोर्ट में बयान दे रही है कि राफेल के कागज चोरी हो गए तो इसका मतलब है कि वह कागज सही है. पीएम के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सच बाहर आ जाएगा. राफेल से जुड़े हर व्यक्ति के खिलाफ जांच होनी चाहिए. रक्षा मंत्रालय की फाइलों में लिखा है कि राफेल विमान सौदे में पीएमओं ने समानांतर बातचीत की है. राफेल में पीएम मोदी ने ‘बायपास सर्जरी’ की है.


यह भी पढ़ें: सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- राफेल दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए


उन्होंने अरोप लगाते हुए कहा कि अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए खरीदी में देरी की गई है.राहुल ने कहा कि इस घोटाले में शामिल किसी के खिलाफ जांच की कोई बात नहीं कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बचाने के लिए सरकारी संस्थानों से खिलवाड़ किया जा रहा है. किसी भी चीज को तोड़ मरोड़कर पेश करो और नरेंद्र मोदी का बचाव करो. सभी लोग केवल चौकीदार को बचाकर रखना चाहते हैं.

हम नहीं मोदी है पाकिस्तान के पोस्टर बाय

आंतकवादी हमले का सबूत मांगने वाले नेताओं को पीएम मोदी द्वारा पाकिस्तान का पोस्टर ब्वाय कहे जाने पर जवाबी हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पठानकोट आतंकी हमले की जांच के लिए आईएसआई को बुलाने वाले पीएम मोदी पाकिस्तान के पोस्टर ब्वाय हैं.

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता क्या कह रहे हैं, उस पर मैं नहीं जाना चाहता हूं. पीएम मोदी ने पठानकोट हमले के बाद जांच के लिए आईएसआई को बुलाया. वह खुद नवाज शरीफ के यहां घर पर शादी में गए. वह उनसे गले मिले. नवाज शरीफ को अपने शपथ ग्रहण में आमंत्रित करते हैं. वे खुद ड्रामा करते हैं, तो क्या हम पोस्टर ब्वाय हैं? प्रधानमंत्री मोदी खुद पाकिस्तान के पोस्टर ब्वाय हैं.

share & View comments