scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिराहुल ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश के विनाश के खिलाफ आवाज उठाइए

राहुल ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश के विनाश के खिलाफ आवाज उठाइए

गांधी ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेने शुरू करते हुए ट्वीट किया है कि महंगाई एक अभिशाप है. केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस ने पेट्रोल – डीजल , रसोई गैस और कुछ अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को सोशल मीडिया अभियान शुरू किया.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से ‘ स्पीकअप अंगेस्ट प्राइज राइज ’ अभियान से जुड़कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.

उन्होंने ट्वीट किया , ‘महंगाई एक अभिशाप है. केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है. देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए.’

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आरोप लगाया, ‘मोदी सरकार की ओर से उठाए गए हर कदम से आम लोगों की जेब खाली हुई है. देश के लोग इसे सहन नहीं करेंगे और अपनी आवाज उठाएंगे.’

कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस अभियान के तहत सरकार पर निशाना साधा.

share & View comments