scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिराहुल ने उद्योगपतियों का 2.37 लाख करोड़ रुपये माफ किए जाने पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया

राहुल ने उद्योगपतियों का 2.37 लाख करोड़ रुपये माफ किए जाने पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया

उन्होंने ट्वीट किया, ‘2,37,876 रुपये का क़र्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया. इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपये दिए जा सकते थे.’

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने देश के कुछ उद्योगपतियों के 2.37 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, जबकि इतने पैसे से देश के 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा सकती थी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘2,37,876 रुपये का क़र्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया. इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपये दिए जा सकते थे.’

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘यही मोदी जी के विकास की असलियत है.’

share & View comments