scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमराजनीतिराहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-बीजेपी का असली नारा ‘छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-बीजेपी का असली नारा ‘छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’

साल 2014-15 में योजना की शुरूआत के बाद से कोविड वर्ष 2019-20 और 2020-21 को छोड़कर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत कुल आवंटन 848 करोड़ रूपए था और उक्त अवधि में राज्यों को 622.48 करोड़ रूपए जारी किए गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत ‘साल 2016 से 2019 दौरान आवंटित राशि में करीब 80 प्रतिशत मीडिया प्रचार पर खर्च किए जाने’ का जिक्र करने वाली एक संसदीय समिति की रिपोर्ट को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’ ही बीजेपी का असली नारा है.

उन्होंने संसदीय समिति की रिपोर्ट से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘भाजपा का असली नारा – छवि बचाओ, फ़ोटो छपवाओ!’

गौरतलब है कि लोकसभा में गुरुवार को पेश ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के संदर्भ में शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के संबंध में बीजेपी सांसद हीना गावित की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘समिति को यह बात भी देखने को मिल रहा है कि 2016 से 2019 की अवधि के दौरान जारी की गई 446.72 करोड़ रूपए में मीडिया प्रचार पर 78.91 प्रतिशत राशि खर्च की गई है और यह देखकर समिति बिल्कुल भी प्रसन्न नहीं है.’

योजना के तहत 2014-15 में शुरूआत के बाद से कोविड प्रभावित वर्ष को छोड़कर अब तक आवंटित राशि का राज्यों द्वारा केवल 25.15 प्रतिशत खर्च करने को ‘दुखद’ बताया है और कहा है कि यह उनके खराब ‘परफॉर्मेंस’ को दिखाता है.

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2014-15 में योजना की शुरूआत के बाद से कोविड वाले वर्ष 2019-20 और 2020-21 को छोड़कर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ (बीबीबीपी) योजना के तहत कुल आवंटन 848 करोड़ रूपए था और उक्त अवधि में राज्यों को 622.48 करोड़ रूपये जारी किए गए थे.


यह भी पढ़ें: ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत करीब 80% धनराशि मीडिया प्रचार पर हुई खर्च


share & View comments