नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दक्षिण भारत के केरल में कहा कि उत्तर भारत में 15 सालों तक सांसद के तौर पर वहां की राजनीति अलग थी.
उन्होंने कहा, ‘शुरुआती 15 साल मैं उत्तर भारत से सांसद था. मुझे अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी लेकिन केरल आना ताजगी भरा अनुभव रहा है.’
गांधी ने कहा, ‘मैंने केरल में पाया कि यहां के लोग मुद्दों में रुचि रखते हैं और न केवल सतही तौर पर बल्कि मुद्दों की विस्तार से समझ रखते हैं.’
राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बांटो और राज करो वाली राजनीति काम नहीं करेगी.
नड्डा ने कहा, ‘कुछ दिन पहले वो पूर्वोत्तर में थे जहां वो भारत के पश्चिमी हिस्से के खिलाफ बात कर रहे थे. आज वो दक्षिण भारत में थे और उत्तर के बारे में जहर उगल रहे हैं.’
A few days back he was in the Northeast, spewing venom against the western part of India.
Today in the South he is spewing venom against the North.
Divide and rule politics won’t work, @RahulGandhi Ji!
People have rejected this politics. See what happened in Gujarat today! https://t.co/KbxZSJ4sdt
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 23, 2021
नड्डा ने कहा कि लोगों ने इस तरह की राजनीति को नकार दिया है. गुजरात के आज के नतीजों से यह पता लगाया जा सकता है.
चार लोग केंद्र सरकार को चला रहे हैं
गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ 4 लोग केंद्र सरकार को चला रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर गरीब लोगों की जेब से पैसा लिया. पिछले 6 सालों में रोज़गार पैदा करने वाले क्षेत्र की रीढ़ तोड़ दी गई. किसान और छोटे व्यापरियों को नोटबंदी और जीएसटी से फायदा नहीं हुआ.’
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों के लिए कोविड टेस्ट और ट्रेसिंग जरूरी