scorecardresearch
Sunday, 26 January, 2025
होमराजनीतिलोकसभा से सदस्यता जाने पर राहुल गांधी ने कहा- हर कीमत चुकाने को तैयार हूं

लोकसभा से सदस्यता जाने पर राहुल गांधी ने कहा- हर कीमत चुकाने को तैयार हूं

संसद की सदस्यता जाने के बाद यह राहुल गांधी की पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया है. इससे पहले कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा था.

Text Size:

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.”

संसद की सदस्यता जाने के बाद यह राहुल गांधी की पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया है. इससे पहले कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा था.

राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी इस कार्रवाई को राजनीतिक बताया. वहीं कई राज्यों के नेताओं ने भी राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई की निंदा की है.

सिंघवी ने कहा कि हर कोई जानता है कि राहुल गांधी संसद के भीतर और बाहर कितनी निडरता से बोलते हैं. वहीं रमेश ने कहा कि भाजपा गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बोखलाई हुई है इसलिए उनपर कार्रवाई की गई है.

कांग्रेस ने पूरे देश में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. वहीं भाजपा ने भी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर गांधी पर निशाना साधा.

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “उनको लगता था कि कुछ भी कह दो, कर दो… आपको तो देश में कोई कुछ बोल ही नहीं सकता. वो अपने आपको सभी चीजों से ऊपर समझते थे.”

लोकसभा सचिवालय के अनुसार 23 मार्च को उनके खिलाफ आए आदेश के तुरंत बाद से ही उन्हें अयोग्य करार दिया गया है.

सचिवालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 102(1)(ई) और रीप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपुल एक्ट, 1951 की धारा 8 के तहत उन्हें अयोग्य करार दिया गया है.

गौरतलब है कि 23 मार्च को सूरत की एक अदालत ने गांधी को मानहानि के मामले में दोषी पाया था और दो साल की सजा सुनाई थी.


यह भी पढ़ें: इंदिरा, लालू, स्वामी की भी जा चुकी है सदस्यता, न फाड़ा होता 2013 में अध्यादेश तो आज बच सकते थे राहुल


 

share & View comments