scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीति10 लाख युवाओं को रोजगार, 300 यूनिट फ्री बिजली समेत राहुल गांधी ने गुजरात को दिए 8 वचन

10 लाख युवाओं को रोजगार, 300 यूनिट फ्री बिजली समेत राहुल गांधी ने गुजरात को दिए 8 वचन

उन्होंने कहा कि गुजरात में 3,000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलेंगे - लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे. दूध उत्पादकों को ₹5 प्रति लीटर की सब्सिडी देंगे - गैस सिलेंडर ₹500 में देंगे. 

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अहमदाबाद में एक जनसभा की. उन्होंने वहां के लोगों के 8 वचन निभाने की बात कही जिसमें 10 लाख युवाओं को रोजगार और किसानों के 3 लाख तक के कर्ज माफ करने, 300 यूनिट फ्री बिजली समेत 8 वचन निभाने की बात कही.

उन्होंने गुजरात के लिए 8 वचन की बात करते हुए कहा कि ₹500 में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली मुफ़्त, ₹10 लाख तक मुफ़्त इलाज, किसानों का ₹3 लाख तक का कर्ज़ माफ़, 3000 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल, कोरोना पीड़ित परिवारों को ₹4 लाख मुआवज़ा, दुग्ध उत्पादकों को 1 लीटर पर ₹5 की सब्सिडी, सरकारी नौकरियों में कांट्रैक्ट सिस्टम बंद और युवाओं के लिए ₹3000 का बेरोज़गारी भत्ता देंगे.

राहुल गांधी ने कहा कहि गुजरात परिवर्तन की राह पर है. हम गुजरात के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वचन दिया है, निभाएंगे भी. हम मिलकर एक समृद्ध गुजरात बनाएंगे.

राहुल ने कहा पूरे गुजरात से यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता आए हैं, गुजरात के हर गांव से हमारे बब्बर शेर आए हैं. ये बब्बर शेर विचारधारा के लिए लड़ते हैं, विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं.

गांधी ने कहा कि, ‘मैं जानता हूं कि आप 25 साल से क्या सह रहे हैं. आपकी लड़ाई एक राजनीतिक पार्टी से नहीं है, यह लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच नहीं है. आपको समझना होगा कि यह लड़ाई किसके खिलाफ लड़ रहे हो.’

‘बीजेपी ने सरदार पटेल जी की मूर्ति बनवाई. सरदार पटेल जी क्या थे, उन्होंने अपनी जिंदगी किन लोगों के लिए दी, वो किसके लिए लड़े? सरदार पटेल जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं थे, वह गुजरात व हिंदुस्तान के किसानों की आवाज़ थे. अगर आप सरदार पटेल जी के भाषण सुनेंगे, तो उन्होंने अपनी जिंदगी में एक बार भी किसानों के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरदार पटेल जी ने गुजरात की लोकतांत्रिक संस्थाओं को खड़ा किया. सरदार पटेल जी के बिना ‘Amul’ खड़ा नहीं हो सकता था.

उन्होंने कहा, ‘गुजरात की जनता से पूछना चाहता हूं कि अगर आज सरदार पटेल जी होते तो क्या- वह उद्योगपतियों का कर्ज़ माफ करते या किसानों का? – किसानों के खिलाफ काले कानून लाते? एक तरफ तो सरदार पटेल जी की मूर्ति बनवाते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी सोच पर आक्रमण करते हैं.’

राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और कर्नाटक में किसानों का कर्ज़ माफ किया. हमने कहा कि सरदार पटेल जी जो काम करते थे, वह हम करके दिखाएंगे और हमने किसानों का कर्ज़ माफ करके दिखाया.’

‘हम गुजरात में भी हर किसान का ₹3 लाख तक का कर्ज़ माफ करेंगे.’

गांधी ने कहा कि देश में लड़ाई राजनीतिक पार्टियों के बीच में होती है, संवैधानिक संस्थाएं निष्पक्ष रहती हैं, एक तरीके से एम्पायर का काम करती हैं. सरदार पटेल जी ने जिन संस्थाओं की नींव रखी थी, बीजेपी ने उन संस्थाओं पर नियंत्रण कर लिया है.

उन्होंने कहा कि गुजरात ड्रग का केंद्र बन गया है, सारे के सारे ड्रग मुंद्रा पोर्ट से मिल रहे हैं. लेकिन यहां पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आखिर कारण क्या है, जो कार्रवाई नहीं हो रही.

राहुल ने कहा कि गुजरात में उन उद्योगपतियों को जितनी भी जमीन चाहिए, सरकार उनको दे देती है. लेकिन अगर गरीब आदिवासी हाथ जोड़कर जमीन मांगें तो उन्हें जमीन नहीं दी जाती.

उन्होंने कहा कि गुजरात में बिजली के रेट हिंदुस्तान में सबसे अधिक हैं. वही दो-तीन कंपनियां हैं, नेक्सस चल रहा है, आपकी जेब में से पैसा निकलता है, उन्हीं दो-तीन उद्योगपतियों की जेब में जाता है.

गांधी ने कहा कि गुजरात ऐसा प्रदेश है, जहां पर आंदोलन के लिए परमिशन लेनी पड़ती है.

राहुल ने कहा कि गुजरात की ताकत बड़े उद्योगपति नहीं छोटे व मध्यम व्यवसाय थे. क्या गुजरात की सरकार छोटे व मध्यम व्यवसायों की मदद करती है.

नोटबंदी व जीएसटी ने छोटे दुकानदारों का नुकसान किया है. अगर किसानों को, मजदूरों और स्मॉल-मीडियम बिजनेस को फायदा नहीं, तो फिर फायदा किसको हुआ? फायदा उन्हीं बड़े उद्योगपतियों का हुआ.

उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हो, आप उसी विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हो, जिस विचारधारा के खिलाफ सरदार पटेल जी लड़ रहे थे. सरदार पटेल जी भी आपकी तरह कांग्रेस के कार्यकर्ता थे, कांग्रेस के नेता थे.

‘गुजरात की जनता तंग है, गुजरात की जनता गुस्से में है, गुजरात की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है. बस आपको जनता के साथ खड़ा होना है, गुजरात की जनता की सरकार, कांग्रेस की सरकार बन जाएगी.’


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से हार के बाद क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज को खालिस्तान से जोड़ा गया


 

share & View comments