scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिहुगली से BJP कैंडीडेट लॉकेट चटर्जी के नामांकन रोड शो में शामिल हुए धामी, बोले- विपक्ष फैला रहा भ्रम

हुगली से BJP कैंडीडेट लॉकेट चटर्जी के नामांकन रोड शो में शामिल हुए धामी, बोले- विपक्ष फैला रहा भ्रम

धामी ने कहा कि दी जी के कार्यकाल में देश ने तेजी से विकास की राह पकड़ी है और उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है.

Text Size:

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज पश्चिम बंगाल में संसदीय क्षेत्र हुगली से भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी के नामांकन कार्यक्रम में भाग लिया. इससे पहले, उन्होंने रोड शो में भी हिस्सा लिया था जहां बड़ी संख्या में जनता की भीड़ उमड़ी थी. धामी ने कहा कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और भाजपा 400 पार के नारे को साकार करने जा रही है.

मुख्यमंत्री धामी ने चिनसुराह स्टेशन रोड से घड़ी मोड़ (हुगली) तक आयोजित नामांकन रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने हुगली क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने की बात कही.

धामी ने कहा कि, विपक्षी देश में भ्रम का माहौल पैदा कर रहे हैं कि अगर मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बने तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा, आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. हकीकत तो यह है कि मोदी जी आरक्षण के सबसे बड़े पैरोकार हैं. उन्होंने कहा कि समान नागरिक सहिंता (यूसीसी) को भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है. उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां इसे सबसे पहले लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड की तरह देश भर में इसे लागू किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में देश ने तेजी से विकास की राह पकड़ी है और उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस बार सीटों के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी इतिहास बनाने जा रही है और वोटर तुष्टीकरण की राजनीति के झांसे में नहीं आने वाले हैं और बंगाल में इस बार कमल का रंग और गहरा होगा.


यह भी पढ़ेंः ‘गली में खेला क्रिकेट, हमें पानी पूरी खिलाई’ — नारणपुरा में अमित शाह के पड़ोसी कैसे करते हैं उन्हें याद


 

share & View comments