scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमराजनीति'पंजाब के नतीजों ने बता दिया केजरीवाल आतंकवादी नहीं', AAP प्रमुख ने कहा- अब पूरे देश में इंकलाब होगा

‘पंजाब के नतीजों ने बता दिया केजरीवाल आतंकवादी नहीं’, AAP प्रमुख ने कहा- अब पूरे देश में इंकलाब होगा

केजरीवाल ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू, बिक्रम सिंह मजीठिया हार गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब में आम आदमी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन पर पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में यह बहुत बड़ा इंकलाब है. उन्होंने कहा, ‘पंजाब में बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गईं.’

केजरीवाल ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू, बिक्रम सिंह मजीठिया हार गए हैं. बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीट से हार गए हैं वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पटियाला सीट से हार गए हैं.

आप के अच्छे प्रदर्शन पर केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया. उन्होंने कहा, ‘हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की है.’

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में बड़े-बड़े षड्यंत्र किए गए और सभी आम आदमी पार्टी के खिलाफ खड़े हो गए ताकि हमारी पार्टी जीत न पाए. उन्होंने कहा, ‘मुझे आतंकवादी भी कहा गया.’

केजरीवाल ने कहा, ‘नतीजों के जरिए देश की जनता ने बोल दिया केजरीवाल आतंकवादी नहीं है, केजरीवाल सच्चा देशभक्त है.’


यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ- ‘जिज्ञासु लड़का’ जो फायरब्रांड नेता बनकर उभरा और दोबारा UP का CM बन इतिहास रच दिया


‘अब पूरे देश में इंकलाब होगा’

केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली में इंकलाब हुआ, फिर पंजाब में हुआ और अब पूरे देश में इंकलाब होगा. साथ ही उन्होंने देश की महिलाओं, मजदूरों, व्यापारियों से आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने का आह्वान किया.

केजरीवाल ने कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को जिस उम्मीदवार ने हराया है वो मोबाईल की दुकान में काम करता है और उसके पिता खेतों में मजदूरी करते हैं.

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी में बड़ी ताकत है, जिस दिन आम आदमी खड़ा हो गया, बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल जाएंगी.

आम आदमी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद केजरीवाल ने दिल्ली के हनुमान मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया और उन्होंने भगवंत सिंह मान को पंजाब का सीएम बनने की बधाई भी दी और कहा कि 90 के पार सीटें हो चुकी हैं और अभी गिनती जारी है.


यह भी पढ़ें: ‘मुझपर भरोसा रखना, मेरी नीयत खराब नहीं,’ जीत के बाद बोले पंजाब के होने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान


भगत सिंह के गांव में भगवंत मान लेंगे शपथ

चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 3:45 बजे तक आम आदमी पार्टी पंजाब में 39 सीटें जीत चुकी हैं वहीं 53 सीटों पर आगे चल रही है. पंजाब में भाजपा को एक सीट पर जीत मिली है वहीं कांग्रेस 4 सीटें अब तक जीती हैं.

पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार भगवंत मान धुरी सीट से 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं.

आम आदमी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद भगवंत मान ने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ भगत सिंह के गांव खटकरकलां में लूंगा.’


यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य की BJP से सपा में छलांग का असर नहीं, फाजिलनगर में पीछे चल रहे हैं


 

share & View comments